छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
रामनवमी महापर्व पर सिया राम भक्त मंडल भिलाई द्वारा महाभोग का आयोजन

भिलाई । चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर 30 मार्च 2023 को रामनवमी महापर्व पर सिया राम भक्त मंडल,भिलाई की ओर से महाभोग दोपहर 1:00 बजे से एवं संगीत संध्या 7:00 से 11:00 बजे तक का आयोजन रखा गया है । जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकार सुनील सोनी जी जिन्होंने छत्तीसगढ़ के कई सुपरहिट फिल्म जैसे मोर छैया भुइयां,हंस जन पगली फस जावे जैसे अनेक सुपरहिट फिल्मों पर अपना आवाज देकर छत्तीसगढ़ी फिल्मों को एक नई ऊंचाई पर ले गए है। सिया राम भक्त मंडल के सदस्य ने सुनील सोनी को भिलाई आमंत्रित करके भिलाई दुर्ग के वासियों को उनके संगीत का लाइव कंसर्ट का आनंद लेने को मिलेगा । साथ ही सुश्री गोपीकेश्वरी देवी जी का भजन संध्या 6:00 से 7:00 बजे तक रखा गया है।
संयोजक :- तुषार वर्मा,शुभम साहू, शैलेश साहू, नीतीश साहू, जनार्दन साहू, शुभम कुमार साहू, कुणाल साहू
