महासमुंद : अंग्रेज़ी शराब दुकान में लगी आग माल हुवा स्वाहा

महासमुंद : शहर के दलदली रोड नयापारा में स्थित अंग्रेज़ी शराब की दूकान में शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे के आसपास अज्ञात कारणों से आग लग गई आग से लाखो रुपय की शराब व् नकदी रुपये क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है7आबकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
ये खबर भी पढ़ें – महासमुंद : मुख्यमंत्री ने दी दस लाख रुपए की स्वीकृति
शहर के दलदली रोड नयापारा में स्थित अंग्रेज़ी शराब की दूकान में आग लगने की सुचना मिलने पर वे घटना स्थल पे ही है,आग काउंटर में लगी है7 मौके पर पुलिस विभाग के कर्मचारी भी पहुच चुके है व पालिका के दमकल वाहन से आग बुझाया जा रहा है7 कितना का नुक्सान हुआ है इसकी जानकारी बाद में ही पता चलेगा फिर भी एक अंदाज है कि लाखो रूपए की क्षति हुई है।
2 ) रायगढ़ : 34 वां चक्रधर समारोह का समापन समारोह आज
रायगढ : 34 वां चक्रधर समारोह का समापन समारोह सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री दयालदास बघेल के मुख्य आतिथ्य में 22 सितम्बर को शाम 6 बजे स्थानीय रामलीला मैदान में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संसदीय सचिव श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया करेंगी।
ये खबर भी पढ़ें – रायगढ़ : अनियंत्रित ट्रक पंचर दुकान में घुसी, दो की मौत
इस अवसर पर विधायक श्री रोशन लाल अग्रवाल, विधायक श्रीमती केराबाई मनहर, विधायक श्री उमेश पटेल, विधायक श्री लालजीत सिंह राठिया, नगर निगम के महापौर मधुबाई, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजेश पुरूषोत्तम अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्री नरेश पटेल, नगर पालिक निगम के सभापति श्री सलीम नियारिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
ये खबर भी पढ़ें – रायगढ़ : राजवाड़ा, चौपाल व होटल अंश के हुक्काबार में पुलिस की दबिश
कलेक्टर एवं चक्रधर समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष श्रीमती शम्मी आबिदी ने जिले के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, खिलाड़ी एवं जनसामान्य को इस मौके पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।
https://www.youtube.com/watch?v=QWvJfma-u6Y