शादी टूटी, फिल्म फंसी और 40 लाख का विवाद: पलाश मुच्छल पर गंभीर आरोप, बोले– सब निराधार

म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुच्छल एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। एक्टर-प्रोड्यूसर विज्ञान माने ने उन पर निजी रिश्तों से लेकर फिल्म निवेश तक में धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। माने का दावा है कि पलाश ने भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ विश्वासघात किया और एक अनरिलीज्ड फिल्म के नाम पर उनसे 40 लाख रुपये से ज्यादा की रकम हड़प ली।
माने के अनुसार, उनकी पहचान स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त के तौर पर है और उसी रिश्ते के जरिए वे पलाश मुच्छल से मिले थे। आरोप है कि नवंबर 2025 में शादी से जुड़े एक फंक्शन के दौरान पलाश को दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, जिसके बाद हालात बिगड़ गए और शादी आखिरकार टूट गई।
विवाद यहीं नहीं रुका। माने ने आरोप लगाया कि फिल्म निवेश के बाद उनसे और पैसे डालने का दबाव बनाया गया। कहा गया कि अगर अतिरिक्त 10 लाख रुपये नहीं दिए गए तो पहले लगाए गए पैसे भी वापस नहीं मिलेंगे। माने का कहना है कि इसी दबाव और कथित ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उन्होंने महाराष्ट्र के सांगली में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
शादी कैंसिल होने के बाद माने का आरोप है कि उन्हें हर जगह ब्लॉक कर दिया गया और फिल्म के कई अन्य कलाकारों को भी भुगतान नहीं मिला। अब वे दावा कर रहे हैं कि उनके पास चैट्स और कॉल रिकॉर्डिंग जैसे सबूत मौजूद हैं, जिन्हें वे पुलिस और मीडिया के सामने पेश करेंगे।
वहीं पलाश मुच्छल ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए दावे पूरी तरह निराधार हैं और उनकी छवि खराब करने के इरादे से किए गए हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि उनके वकील इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर 2025 को तय थी, जिसे पहले टाला गया और फिर दिसंबर 2025 में हमेशा के लिए रद्द कर दिया गया। स्मृति मंधाना ने उस समय बयान जारी कर शादी कैंसिल होने की पुष्टि की थी और निजी जीवन की गोपनीयता बनाए रखने की अपील की थी।



