
बिलासपुर. अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट के लिए अब सियासत तेज हो गई है, यहां अमित जोगी जनता कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी होंगे तो कांग्रेस भी इस सीट को जीतने के लिए दम लगा रही है, इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को बिलासपुर पहुंचे।
यहां क्षेत्र के विधायक शैलेष पांडे और कुछ अधिकारियों से मुलाकत की। इसके बाद पत्रकारों से हुई बात-चीत में उन्होंने मरवाही उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया।उन्होने कहा कि मरवाही कांग्रेस का गढ़ रहा है, ऐसे लोगों के कारण हमें सत्ता से 15 साल वंचित रहना पड़ा। मरवाही का चुनाव हमारे लिए महत्वपूर्ण है, इसे गंभीरता से ले रहे हैं।
अजीत जोगी कई सालों से इसी इलाके से चुनाव लड़ते व जीतते रहे हैं। अमित जोगी ने शनिवार को मरवाही को लेकर कहा था कि पिता के जाने के बाद अगर वो किसी के कंधे पर सिर रखकर रो सकते हैं तो वो मरवाही के लोग हैं। एक दिन पहले मुंगेली दौरे के दौरान जनता कांग्रेस के नेता व विधायक धरमजीत सिंह ने अमित जोगी को मरवाही से जनता कांग्रेस का प्रत्याशी बताया था। अमित जोगी के पिता अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही की विधानसभा सीट खाली है इसी पर उपचुनाव कराया जाना है।