साइबर फ्रॉड की चपेट में विधायक! इंटेलिजेंस ऑफिसर बनकर ठगों ने दी गिरफ्तारी की धमकी

रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी साइबर ठगी के नए अंदाज का शिकार हो गए। 19 नवंबर की शाम उनके फोन पर अनजान नंबर से कॉल आया, जहां खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो का अधिकारी बताने वाले फ्रॉड ने पहले डराया-धमकाया और फिर उन्हें डिजिटल अरेस्ट करने की धमकी दे डाली।
कॉलर ने दावा किया कि विधायक का नंबर कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में इस्तेमाल हुआ है और उन्हें तुरंत दिल्ली तलब होना पड़ेगा। करीब 5 मिनट तक कॉलर उन्हें दबाव में लाने की कोशिश करता रहा।
🗣 विधायक बोले — “कॉल ने मानसिक रूप से हिला दिया”
सुनील सोनी ने बताया—
“ठग ने ऐसी भाषा और टोन में बात की कि कुछ देर के लिए मानसिक रूप से प्रतिक्रिया देना मुश्किल हो गया।”
जब सोनी ने कहा कि वह रायपुर दक्षिण के विधायक हैं, तो कॉलर ने जवाब दिया—
“कोई भी हो… दिल्ली में पेश होना ही पड़ेगा। हमारा आदमी आपको अरैस्ट करेगा।”
FIR दर्ज — मामले की जांच शुरू
घटना के बाद विधायक ने तुरंत SSP और साइबर थाने को सूचना दी और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
जनता के लिए चेतावनी
सुनील सोनी ने अपील की—
“ऐसे कॉल आए तो घबराएं नहीं। तुरंत पुलिस को शिकायत करें। ठग मानसिक दबाव बनाकर फैसले करवाने की कोशिश करते हैं। इससे बचने का एकमात्र रास्ता है—रिपोर्ट करना।”
सोनी ने कहा कि इस तरह की डिजिटल क्राइम की घटनाएं केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश में तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जरूरी है, तभी लोगों का भरोसा सिस्टम पर बना रहेगा।




