लाल किला ब्लास्ट पर मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई — आतंकियों के सिंडिकेट को खत्म करने का संकल्प

दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण कार धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की अहम बैठक बुलाई। बैठक में प्रधानमंत्री ने साफ संदेश दिया — “आतंकी नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाएगा।”
सीसीएस के बाद हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने इस हमले को “जघन्य आतंकवादी घटना” करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की। प्रधानमंत्री और सभी मंत्रियों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
सरकार ने एजेंसियों को आदेश दिया है कि आतंकियों और उनके आकाओं की पहचान जल्द से जल्द की जाए। साथ ही ये भी स्पष्ट किया गया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
कैबिनेट ने इस आतंकी हमले को “राष्ट्र के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई (Act of War)” माना है और आतंकवाद पर ज़ीरो टोलरेंस नीति को दोहराया है।
मंत्रिमंडल ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता देश की सुरक्षा और नागरिकों की रक्षा है। अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों की तत्पर कार्रवाई की सराहना की गई तथा जांच को अत्यधिक तत्परता और व्यावसायिकता के साथ आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
सरकार ने दोहराया कि अपराधियों को बिना किसी देरी के न्याय के कठघरे में लाया जाएगा, और पूरी स्थिति पर सर्वोच्च स्तर से नजर रखी जा रही है।


