मध्यप्रदेशइंदौरभोपाल

MP Headlines 22 December 2020: शिवराज का वादा, 10 हजार चुकाया तो 50 हजार तक देंगे लोन, पढ़िये सुबह की सुर्खियां

1.   समय पर लोन वापस किया ता 20 हजार मिलेगा, फिर 50 हजार तक देंगे ऋण – शिवराज सिंह

sivraj 1

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर योजना के ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किया। उन्होने वादा किया कि स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 10 हजार रुपए का लोन समय पर चुकाने वालों को आगे बढ़ाने के लिए फिर से 20 हजार और उसे समय पर वापस करने पर 50 हजार रुपए तक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।राज्य सरकार इसका इंतजाम करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन स्ट्रीट वेंडरों के पास गुमटी-ठेला नहीं होगा, उन्हें सामान बेचने की सुविधा भी दी जाएगी। जिस तरह शहरों में कई जगह हाकर्स कार्नर बनाए गए हैं, उसी तरह गांवों में भी बनाए जाएंगे। वहां स्ट्रीट वेंडर अपना व्यवसाय कर सकेंगे।

2. पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर एमपी में 3 दिन का राजकीय शोक

motilall 1

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है । उनके निधन पर राज्य सरकार ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान शासकीय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सरकारी स्तर पर कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कलेक्टरों को इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी कर दिया हैं। उधर, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को सुबह 11:30 बजे श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की गई है।

3. एमपी पीएससी 2019: प्री परीक्षा के नतीजे घोषित,  मुख्य परीक्षा भी जल्द होगी

cmbhupeshsingh 1

इंदौर : सोमवार देर रात 2019 की प्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए। इससे 2020 में मुख्य परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है।  कोरोना संकट के चलते मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी)का कैलेंडर गड़बड़ा गया है । वहीं 2020 की राज्य सेवा परीक्षा का विज्ञापन भी सिर्फ इस कारण अटक गया है कि शासन ने अब तक खाली पदों की संख्या नहीं भेजी है । हालांकि संभावना जताई जा रही है कि 26 तक पदों की संख्या और 31 दिसंबर तक विज्ञापन जारी हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो 2020 जीरो ईयर घोषित हो जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button