जांजगीर चांपा : ट्रेलर के नीचे दबने से बाइक सवार तीन लोगो की मौत

जांजगीर चांपा : अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटने से ट्रेलर के नीचे दबने से बाइक सवार समेत 3 लोगो की मौत की खबर मिली है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक 2 और दबे होने की संभावना जताई जा रही है। डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघरी का घटना है। दुघर्टना के पास से ग्रामीणों में भारी आक्रोश होकर रोड को जाम कर दिए है।
डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघरी का घटना है
वही घटना की सूचना पर डभरा पुलिस मौके पर पहुची है। जहाँ लोगो को समझिस दे रही है। वही मौके से ट्रेलर ड्राइवर फरार हो गया है। एरिया में पावर प्लांट होने के कारण लगातार वाहन दुर्घटना होती रहती है। लेकिन इस ओर प्रशासन किसी प्रकार यातायात व्यवस्था बनाने में पहल नही करती। जिसका परिणाम यहाँ के ग्रामीणों को उठाना पड़ता है।
2 ) भिलाई : तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आयी स्कूटी सवार छात्रा, की मौत
भिलाई : भिलाई के रिसाली के डीपीएस स्कूल से महज 100 किमी की दूरी पर स्कूटी पर जा रही दो छात्राओं को ट्रक ने कुचल दिया। दोनों छात्राएं स्कूटी से कोचिंग जा रही थी। जानकारी मिलने पर नेवई पुलिस मौके पर पहुंची। इसकी जानकारी नेवई थाना के टीआई विनय सिंह ने दी है।जानकारी के अनुसार भिलाई के रिसाली के आजाद चौक से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने स्कूटी सवार छात्रा को अपनी चपेट मे ले लिया।
हां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=qFWpnmYMc6s
मंगलवार सुबह नर्सिंग की छात्रा स्कूटी सवार छात्रा से लिफ्ट मांगकर कोचिंग जा रही थी। तभी रिसाली से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू हो गया और स्कूटी सवार दोनों छात्राओं को अपने चपेट में ले लिया। जिसके चलते स्कूटी के पीछे बैठी छात्रा का चेहरा बुरी तरह से कुचल गया, लडक़ी की मौके पर ही मौत हो गई और स्कूटी चला रही छात्रा इस हादसे में बाल-बाल बची।
ये खबर भी पढ़ें – बलौदा बाज़ार : मझधार से निकलीं 20 जिंदगियां, महानदी में फंसे सभी लोग सुरक्षित
इधर नेवई थाना के टीआई विनय सिंह ने बताया हैं।कि दोनों स्कूटी सवार छात्राएं कोचिंग से घर लौट रही थी। इसी दौरान ट्रक की चपेट में आ गई। मृतिका का चेहरा बुरी तरह कुचल गया। पुलिस ने फिलहाल ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अपनी विवेचना को शुरू कर दिया है।