छत्तीसगढ़नारायणपुर

नारायणपुर : मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना : एक जून को 90 बुजुर्ग जाएंगे माता वैष्णों देवी के दर्शन करने

नारायणपुर : मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत आगामी एक जून को राज्य के एक हजार बुजुर्ग माता वैष्णोदेवी की तीर्थयात्रा पर जायेंगे। तीर्थ यात्रा में नारायणपुर जिले से 90 बुजुर्ग भी शामिल होंगे। तीर्थयात्रा 1 जून 2018 से शुरू होगी जो 7 जून 2018 को वापस आयेगी।

तीर्थ यात्रा में नारायणपुर जिले से 90 बुजुर्ग भी शामिल होंगे

यात्रा में ग्रामीण क्षेत्र के 67 और नगरीय क्षेत्र से 23 हितग्राही शामिल होंगे। समाज कल्याण जिला नारायणपुर द्वारा वरिष्ठ नागरिकों ( 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति) से इस महीने की 15 तारीख तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत या उप संचालक समाज कल्याण कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।

इस महीने की 15 तारीख तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किए है

उप संचालक श्री एस.एन. वाजपेयी ने बताया कि पिछले पांच वर्ष (2013-14 से वर्ष 2018-19 (मई 2018 ) तक प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत जिले से कुल लक्ष्य 1727 के विरूद्ध 1575 वरिष्ठ नागरिकों को लगभग 37 धार्मिक तीर्थ स्थलों, रामेश्वरम, वेलांगाणी चर्च (तमिलनाडू) द्वारका, सोमनाथ, (गुजरात) हरिद्वार (उत्तर प्रदेश) शिरिडी के साई बाबा (महाराष्ट्र) अजमेर शरीफ दरगाह (राजस्थान) अमृतसर, महाकालेश्वर (मध्यप्रदेश) जगन्नाथपुरी (ओडिशा) इत्यादि के दर्शन कराए जा चुके है।

महाकालेश्वर (मध्यप्रदेश) जगन्नाथपुरी (ओडिशा) इत्यादि के दर्शन कराए जा चुके है

इनमें 961 महिला और 614 पुरूष समेत 16 नि:शक्त हितग्राही जिनमें दो महिला और 14 पुरूष लाभन्वित हुए। उन्होंने बताया कि आवेदनों की संख्या 90 से अधिक प्राप्त होने पर लाटरी पद्धति से हितग्राहियों चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों को किसी तरह के ज्वलनशील पदार्थ साथ नहीं ले जा सकेंगे।

90 से अधिक प्राप्त होने पर लाटरी पद्धति से हितग्राहियों चयन किया जाएगा

आभूषण-जेवरात की मनाही है। कुछ आवश्यक राशि ही साथ रख सकते है। यात्रियों को तीर्थ मर्यादा का आचरण भी करना होगा। उन्होंने कहा कि ठण्डे स्थानों पर तीर्थ यात्रा के समय गरम कपड़े साथ रखें। अपना मोबाईल नम्बर, सहायक का मोबाईल नम्बर के साथ ही सहयात्री का मोबाईल नम्बर साथ जा रहे विभागीय अधिकारी अथवा आई.आर.सी.टी.सी. के अधिकारी को अवश्य नोट करा दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button