सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सलियों और सुरक्षाबल के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई। यहां नक्सलियों ने डीआरजी, पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर हमला कर दिया था । जवानों ने गोलियों का जवाब जब अपनी गोलियों से दिया तो इसमें एक नक्सली मारा गया।
फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सलियों ने भागने की सोची और अपने साथियों को घसीटकर घने जंगलों में फरार हो गए। मौके से पुलिस की टीम ने बड़ी तादाद में नक्सलियों का सामान और हथियार बरामद किया है।