छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने SI मुरली ताती की हत्या कर दी, शव के ऊपर पर्चा भी रखा

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में अगवा किए गए DRG के SI मुरली ताती की नक्सलियों ने शुक्रवार देर रात हत्या कर दी। उनका शव सड़क किनारे फेंक कर नक्सली भाग निकले। शव के ऊपर पर्चा भी नक्सलियों ने रखा है। इसमें जवान को मारने के पीछे उसका फोर्स के साथ काम करना और मुठभेड़ के दौरान PLGA के नक्सलियों को मारना कारण बताया है। SI मुरली ताती साल 2006 से DRG में पदस्थ थे और लगातार काम कर रहे थे। SI मुरली ताती को 3 दिन पहले नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। नक्सलियों की पश्चिम बस्तर डिवीजन ने जवान की हत्या करने की जिम्मेदारी ली है। वहीं वारदात की पुष्टि IG सुंदरराज पी. ने की है। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र का है।
ये खबर भी पढ़ें – Corona में गीतों की मस्ती, Lockdown में रात को बेवजह घूम रहे युवकों से थानेदार ने कराई उठक-बैठक