छत्तीसगढ़
Corona में गीतों की मस्ती, Lockdown में रात को बेवजह घूम रहे युवकों से थानेदार ने कराई उठक-बैठक
कवर्धा, कोरोना संक्रमण अब छत्तीसगढ़ में खतरनाक तरीके से बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ के 20 से अधिक जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में पुलिस की सख्ती भी बढ़ी है। इन सबके बीच कवर्धा के पंडरिया थाने के प्रभारी केके वासनिक के दो अलग-अलग रूप सामने आए हैं। एक ओर जहां वह लॉकडाउन के दौरान रात में बेवजह घूम रहे युवकों को सजा देने के लिए उनसे उठक-बैठक कर रहे हैं। वहीं गीतों और भजनों को गाकर घरों में रहने वालों का हौसला भी बढ़ा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें – PM मोदी से मीटिंग में बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार की दर पर वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग रखी