देश

हर हर शंभू गाने पर नया विवाद, फरमानी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे गाने के राइट

सावन के महीने में हर हर शंभू गाना इनदिनों हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है. इस गाने को लोग अपनी अपनी तरह से गाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. सबसे ज्यादा चर्चा इस गाने के लिए फरमानी नाज की हो रही है. और फरमानी नाज एक मुश्किल में पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. दरअसल हर हर शंभू गाने को अपना ओरिजिनल बताने वाली फरमानी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. इस गाने के असली राइटर जीतू शर्मा फरमानी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत केस करने का मन बना रहे हैं. जीतू ने कहा कि- फरमानी नाज हर जगह जाकर ये कह रही हैं कि ये गाना उनका ओरिजनल वर्जन है, जबकि ये सही नहीं है. मुझे उनसे कोई तकलीफ नही होती अगर वो मेरा नाम क्रेडिट में दे देती. जीतू आगे कहते हैं कि फरमानी ने कॉपीराइट का नियम तोड़ा है. अगर वो माफी नहीं मांगेंगी तो मैं कानून कार्रवाई करूंगा.’ इसके साथ ही जीतू ने ये बताया कि इस गाने की रिकॉर्डिंग के लिए मैंने अपनी लोडर गाड़ी यानि छोटा हाथी सिर्फ 60 हजार में बेच दी थी. इतनी जद्दोजहद के बाद ये गाना तैयार हुआ, लेकिन आज मन को बहुत दुख होता है, जब कोई आकर ये कह देता है कि ये गाना फरमानी नाज का है. आपको बता दें हर हर शंभू गाने को जीतू ने लिखा है, और उन्होने इसे अभिलिप्सा पांडे के साथ गाया है. उनके इस गाने पर यूट्यूब पर अबतक 78 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. ये गाना उन्होने करीब तीन महीने पहले यूट्यूब पर अपलोड किया था. वहीं फरमानी नाज़ ने ये गाना करीब तो हफ्ते पहले ही यूट्यूब पर अपलोड किया है और इस पर 9 मिलीयन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. फरमानी की गाये इस गाने की पॉपुलारिटी की एक वजह मुस्लिम होकर, हर हर शंभू गाना गाना भी रहा. जिसके चलते उन्हें ज्यादा सुर्खियां मिलने लगी हैं. तो हर हर शंभू पर छिड़ी इस लड़ाई में आपको कौन सही लगता है, जीतू शर्मा या फिर फरमानी, अपनी राय भी हमें कमेंट कर बताएं, साथ ही मनोरंजन जगत की ऐसी ही खबरों के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करना न भूलें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button