नईदिल्ली : अंबानी दूसरी बार लगाएंगे सेंचुरी, टीसीएस का कीर्तिमान तोडऩे से 11 कदम दूर

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज 100 अरब डॉलर क्लब में पहुंचने वाली से चंद कदम दूर है. सूत्रों ने एक रिपोर्ट में बताया गया है कि देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी टीसीएस के नए कीर्तिमान (100 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण) से मात्र 11 फीसदी दूर है. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए के 66.48 का स्तर छूने के बीच अगर रिलायंस के शेयर 11 फीसदी चढ़ जाते हैं तो उसका मार्केट कैप 100 अरब डॉलर के पार पहुंच जाएगा. हालांकि कंपनी पहले भी यह आंकड़ा छू चुकी है. अक्तूबर 2007 में जब डॉलर के मुकाबले रुपया 39.5 के स्तर पर था तब रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर का स्तर पार कर गया था. उस समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण 4.11 लाख करोड़ रुपए आंका गया था.
रिलायंस के शेयर 0.8 फीसदी चढक़र 935.15 रुपए पर पहुंचे
सोमवार को कारोबार के दौरान रिलायंस के शेयर 0.8 फीसदी चढक़र 935.15 रुपए के स्तर पर बंद हुए. इससे कंपनी का मार्केट कैप 5.9 लाख करोड़ रुपए यानि 89.1 अरब डॉलर हो गया. विशेषज्ञों की मानें तो मुकेश अंबानी की यह पेट्रो केमिकल कंपनी दोबारा उस क्लब में शामिल हो जाएगी. अगर क्रूड की कीमतों में इसी तरह उछाल बना रहा तो कंपनी के प्रदर्शन को मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही समूह की अन्य इकाई रिलायंस जियो भी नए झंडे गाढ़ रही है. दूरसंचार क्षेत्र में उसके पास सबसे ज्यादा ग्राहक हैं. इससे 2018 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के 100 अरब डॉलर का आंकड़ा पार की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
जियो कर रही कंपनी की ग्रोथ में मदद
दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 9423 करोड़ रुपए रहा था, जो बीते साल की इसी तिमाही से 25.1 फीसदी ज्यादा है. अभी कंपनी के वार्षिक वित्तीय नतीजे नहीं आए हैं. उम्मीद की जा रही है कि नतीजे और अच्छे होंगे. पेट्रोकेम क्षेत्र में कंपनी का मार्जिन अच्छा रहने का अनुमान है. साथ ही राजस्व बढऩे की भी उम्मीद है. वहीं जियो का कस्टमर बेस और मजबूत हुआ व मोबाइल पर डाटा यूसेज के आंकड़े यूं ही बढ़ते रहे तो जियो भी अच्छा मुनाफा देगी. बीते साल रिलायंस इंड के शेयरों में भी तेज उछाल दर्ज किया गया था. इसमें जियो का योगदान कम नहीं है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 विश्लेषक रिलायंस में निवेश की राय दे रहे हैं. उनका अनुमान है कि कंपनी के शेयर 1038.2 रुपए के स्तर तक जाएंगे.
टीसीएस क्लब में पहुंचने वाली दूसरी भारतीय कंपनी
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने एक दिन पहले बाजार में इतिहास दर्ज किया है. टीसीएस पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने 100 बिलियन डॉलर यानी 6.60 लाख करोड़ का मार्केट कैप हासिल किया. सोमवार को बाजार खुलने के साथ तेज कारोबार करते हुए मार्केट कैपिटलाइजेशन के मुताबिक, टीसीएस ने 100 बिलियन डॉलर क्लब में अपनी जगह बनाई. इससे पहले रिलायंस ने यह स्तर छुआ था.