देशबड़ी खबरें

नईदिल्ली : ताजमहल के संरक्षण के लिए कोई कुछ नहीं कर रहा, यहां तमाशा हो रहा है

नई दिल्ली : ताजमहल के संरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ताजमहल के संरक्षण के लिए कोई कुछ नहीं कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से ताजमहल को लेकर विजन डॉक्युमेंट का ड्राफ्ट पेश करने को लेकर कोर्ट ने कहा कि क्या यहां तमाशा हो रहा है? कोर्ट ने पूछा कि इतने समय में भी आप ड्राफ्ट पेश कर रहे हैं, क्या इसमें फिर से संशोधन करेंगे?

यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=PZ2x_jpH0ks&t=1s

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई दौरान पेश हुए आगरा के डीएम को जमकर लताड़ा। कोर्ट ने डीएम से कहा कि यहां तमाशा हो रहा है या मजाक चल रहा है। कोर्ट ने केंद्र और यूपी सरकार से पूछा कि कोर्ट को सोमवार तक बताया जाए कि ताज की सुरक्षा के लिए कौन जिम्मेदार है?
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस लोकुर ने कहा, एक अथॉरिटी होनी चाहिए, जो जिम्मेदारी ले। ऐसा लग रहा है जैसे अथॉरिटियों ने ताज से हाथ धो लिया है।

यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=bJCOFvTvMMk&t=12s

हम ऐसी स्थिति में हैं कि हमने एक विजन डॉक्युमेंट तैयार किया है, जिसमें एएसआई की कोई हिस्सेदारी नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया कि वे इसके लिए अधिकारियों और अथॉरिटियों को नियुक्त करे, जो ताजमहल के रखरखाव का काम करेगी और ताज ट्रेपेजियम जोन को फिर से विकसित करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button