नईदिल्ली : अफवाह फैला रहे लोगों पर भडक़े ऋ षभ पंत, बोले- मुझे क्रिकेट पर ध्यान देने दो

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे ऋषभ पंत इन दिनों उनसे जुड़ी एक अफवाह के चलते नाराज हैं। दरअसल, पंत के खिलाफ सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ाई जा रही थी कि भारत की इंटरनैशनल क्रिकेट टीम में वनडे और टी20 के लिए जगह न मिलने पर वह नाराज हैं। जैसे ही पंत का ध्यान इस तरफ गया उन्होंने सफाई देना जरूरी समझा।
शानदार प्रदर्शन कर रहे ऋषभ पंत इन दिनों उनसे जुड़ी एक अफवाह के चलते नाराज
पंत ने ट्विटर पर लिखा, मैं साफ कर देना चाहता हूं कि इंडिया टीम में सिलेक्शन को लेकर मैंने कोई बयान नहीं दिया, मेरे नाम से फैलाई जा रही बातें अफवाह हैं, मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा। कृपया ऐसी बातों को न फैलाएं और मुझे क्रिकेट पर ध्यान देने दें।पंत के नाम से एक संदेश वायरल हो रहा था जिस सनराइजर्स हैदराबाद से हुए मैच का बताया जा रहा था। उसमें लिखा था, भारतीय सिलेक्टर्स द्वारा मुझे इंग्लैंड, अफगानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ न चुने जाने पर मुझे नाराजगी थी।
मेरे नाम से फैलाई जा रही बातें अफवाह हैं,
वह गुस्सा शॉट्स के रूप में बाहर आया। आशा है कि सिलेक्टर्स मेरी पारी देखेंगे और समझेंगे की मुझे भारतीय टीम में होना चाहिए। बता दें कि पंत इस आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 12 मैचों में वह अबतक 582 रन बना चुके हैं। 128 उनका हाइ स्कोर है। इसके अलावा वह 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इस आईपीएल में रनों के मामले में फिलहाल पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के कैप्टन केन विलियमसन हैं। उन्होंने 544 रन बनाए हैं।