खेल

नई दिल्ली : शहजार रिजवी ने रचा इतिहास, रैंकिंग में बने नंबर-1

नई दिल्ली : वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर शहजार रिजवी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की ताजा जारी वल्र्ड रैंकिंग में मेंस की 10 मीटर एयर पिस्टल में टॉप पर पहुंच गए हैं। भारतीय वायुसेना के इस शूटर ने मार्च में मेक्सिको के गुआडलाराजा में पहले आईएसएसएफ वल्र्ड कप के फाइनल्स में 242.3 के वल्र्ड रिकॉर्ड स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने कोरिया के चांगवान में हाल में खत्म हुए दूसरे वल्र्ड कप में सिल्वर मेडल हासिल किया जिससे वो मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल में नंबर एक निशानेबाज बनने में सफल रहे।

वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर शहजार रिजवी अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ

रिजवी के अलावा नौ भारतीय निशानेबाजी ओलंपिक की 15 निशानेबाजी स्पर्धाओं में से छह में टॉप 10 में शामिल हैं। गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले जीतू राय मेंस की 10 मीटर एयर पिस्टल में छठे स्थान पर हैं। रवि कुमार और दीपक कुमार मेंस के 10 मीटर एयर राइफल में क्रम से चौथे और नौवें स्थान पर हैं।

नौ भारतीय निशानेबाजी ओलंपिक की 15 निशानेबाजी स्पर्धाओं में से छह में टॉप 10 में शामिल हैं

अखिल शेरोन और संजीव राजपूत मेंस की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में क्रम से चौथे और आठवें स्थान पर हैं। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट मनु भाकर चौथी जबकि मेहुली घोष सातवें स्थान पर हैं। अंजुम मोदगिल महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में आठवें स्थान पर हैं।

2)  कुआलालम्पुर : मैच फिक्सिंग करने के लिए दो बैडमिंटन खिलाडिय़ों पर लगा बैन

कुआलालम्पुर : मैच फिक्सिंग के आरोप में बैडमिंटन के दो अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को सजा दी गई है। ये दोनों ही खिलाड़ी मलेशिया के हैं जिन्हें भ्रष्टाचार और मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया है। इसी के चलते दोनों पर क्रमश: 20 और 15 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। विश्व बैडमिंटन महासंघ ने कहा कि पूर्व विश्व चैंपियन 25 वर्षीय जुल्फादली जुल्किफली को 20 साल के लिये प्रतिबंधित किया गया है और उस पर 25 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है।

मैच फिक्सिंग के आरोप में बैडमिंटन के दो अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को सजा दी गई है

उसके अलावा 31 वर्षीय तान चुन सीयांग पर 15 साल का प्रतिबंध और 15 हजार डालर का जुर्माना लगाया गया है। संस्था के बयान के अनुसार इन दोनों को ‘सट्टेबाजी, जुआ और अनियमित मैच परिणाम से संबंधित बीडब्ल्यूएफ आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।’ बीडब्ल्यूएफ पैनल ने फरवरी में सिंगापुर में इस मामले की सुनवाई की थी। उसने पाया कि ये दोनों खिलाड़ी 2013 से कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भ्रष्टाचार में लिप्त थे।

तान चुन सीयांग पर 15 साल का प्रतिबंध और 15 हजार डालर का जुर्माना लगाया गया है

बीडब्ल्यूएफ ने कहा कि जुल्फादली लंबे समय तक इसमें लिप्त रहा और उसने चार मैचों के परिणाम प्रभावित किये। मलेशियाई बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष नोर्जा जकारिया ने कहा, ‘यह मलेशियाई बैडमिंटन के लिये दुखद और आहत करने वाला दिन है। जो खेल हमारे दिलों के इतना करीब है उस पर मैच फिक्सिंग के दाग लग गये हैं।’ इन दोनों खिलाडिय़ों का प्रतिबंध 12 जनवरी से शुरू होगा। तब इन दोनों को बीडब्ल्यूएफ ने अस्थायी निलंबित किया था। तान चुन 2010 में प्रतिष्ठित थामस कप के लिये मलेशियाई टीम में था। जुल्फादली ने 2011 में डेनमार्क के वर्तमान विश्व चैंपियन विक्टर एक्सलेसन को हराकर विश्व जूनियर चैंपियनशिप जीती थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button