नईदिल्ली : छह महीने से सबसे ज्यादा सस्ता हुआ सोना
नई दिल्ली : आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग सुस्त रहने और डॉलर की तुलना में रुपये में आयी अच्छी मजबूती के दबाव में आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये फिसलकर करीब छह महीने के निचले स्तर 31,050 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 130 रुपये की गिरावट में 39,820 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। यह इस साल 13 अप्रैल के बाद का इसका निचला स्तर है।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=yi4HhnteU1k
विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी भी स्थानीय बाजार में इन्हें सँभाल नहीं सकी। विदेशों में आज सोना हाजिर 4.25 डॉलर चमककर 1,244.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.20 डॉलर की तेजी में 1,244.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
विदेशों में आज सोना हाजिर 4.25 डॉलर चमका
7 बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर बने रहने से पीली धातु मजबूत हुई है। निवेशक अभी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल के अमेरिकी संसद में दिये जाने वाले पहले बयान का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि इसमें ब्याज दरों की बढ़ोतरी के बारे में फेड के भविष्य के रुख के संकेत मिलेंगे। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.08 डॉलर चमककर 15.84 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।