देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
इकोनॉमी को रफ्तार देने के लिए मोदी की अर्थशास्त्रियों के साथ मैराथन बैठक, आम बजट बनाने की तैयारी

पीएम नरेंद्र मोदी का फोकस देश की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने की है । उन्होने इसको लेकर देश के कई बड़े अर्थशास्त्रियों और विभिन्न सेक्टर्स के एक्सपर्ट्स के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना काल में इकोनॉमिक एजेंडा को लेकर चर्चा हुई. आगामी आम बजट के पहले हुई ये बैठक कई मायनों में अहम है. इस बैठक का आयोजन नीति आयोग ने किया.
इस बैठक में मौजूद सभी लोग इस बात पर सहमत हुए कि अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे मजबूत रिकवरी की ओर बढ़ रही है. जल्द ही भारत की विकास दर में मजबूत वृद्धि होगी और सुझाए गए उपायों का असर आर्थिक-सामाजिक क्षेत्र में दिखाई देगा. कई अर्थशास्त्रियों ने वित्तीय क्षेत्र में सुधार पर भी चर्चा की. अर्थशास्त्रियों ने यह भी कहा कि सरकार को 2021- 22 के आगामी बजट में राजकोषीय घाटे के प्रति उदार रुख अपनाना चाहिए.