बिलासपुर। बिलासपुर में नामांकन के पहले दिन मेयर के लिए किसी भी प्रत्याशी ने फॉर्म नहीं लिया। पहले दिन एक भी नामांकन जमा नहीं हुआ। विभिन्न वार्डों के लिए पार्षद के लिए दावेदारी करने वाले 29 उम्मीदवारों ने फॉर्म खरीदा है। नामांकन फॉर्म लेने और जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी तक है। वही नाम वापसी का समय 31 जनवरी निर्धारित किया गया है।
चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ नगरी निकायों में नाम निर्देशन पत्र लेने का काम बुधवार से शुरू हो गया है। इसके साथ ही चुनाव को लेकर माहौल बनने लगा है। बुधवार को नामांकन फॉर्म लेने और जमा करने का पहला दिन रहा।
निकाय चुनाव के अंतर्गत 70 वार्डों में बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच में टकराव भी शुरू हो गया है। वहीं हर वार्ड में इन दोनों प्रमुख पार्टी के कई पार्षद उम्मीदवार सामने आ चुके हैं, जो दावेदारी कर रहे हैं।