छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
अब अमित जोगी कांग्रेस ने बजट सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा की, भाजपा से मांगा समर्थन

रायपुर : जोगी कांग्रेस ने बजट सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि सरकार ने दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। अब इस सरकार के कामकाज का विस्तार से विश्लेषण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गठबंधन को सात सीटें मिली थी। फिलहाल सदन में 6 विधायक हैं। नियम के अनुसार 10 फीसदी विधायक सरकार के मंत्रिपरिषद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं। इसके लिए जोगी कांग्रेस ने भाजपा से समर्थन मांगा है।