‘बिग बॉस 14’ से बाहर आते ही एक्टर जैस्मीन भसीन ने अली गोनी के संग शादी के सपने संजोए, बोलीं-मैं अली से ही शादी करूंगी
मुंबई : एक्टर जैस्मीन भसीन ने ‘बिग बॉस 14’ को अलविदा कह दिया है। इसी के साथ ही अली गोनी के साथ उनकी जोड़ी भी टूट गई है। शो से एविक्ट होने के बाद जैस्मीन ने बताया कि ‘बिग बॉस’ के जरिए उन्हें अली के लिए प्यार का एहसास हुआ और यही उनकी असली जीत है। जैस्मीन ने कहा, ‘बिग बॉस’ की वजह से मेरी जिंदगी में सबसे अच्छी चीज हुई है और वो है अली का मेरे लिए प्यार का इजहार।
हम दोनों दोस्त थे, लेकिन अपने इस रिश्ते को प्यार का नाम देने से डर लगता था। डर इस बात का था की कहीं प्यार की वजह से दोस्ती का रिश्ता न टूट जाए। मैं उसे खोना नहीं चाहती थी। शो में उनके साथ वक्त बिताकर इस बात का एहसास हुआ की मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं और वो भी करते हैं । मेरे घरवालों को अली बहुत पसंद हैं। अगर अली के घरवाले भी मान जाते हैं तो हमारी शादी की बात जरूर होगी। बहुत खुश हूं और इस रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती हूं।