छत्तीसगढ़
पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
रायपुर। कोरोना के बढ़ते केस के बीच छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश के पीएचई मंत्री गुरु रूद्र कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। ट्विटर पर उन्होंने इस संबंध में सूचना देते हुए लिखा है कि ” कोरोना संक्रमण के लक्षण को देखने हुए मैंने अपनी कोविड टेस्ट करवाई, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम आइसोलेशन में रहकर उपचार करा रहा हूं। मेरी सभी से अपील विगत दिनों मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपना कोविड टेस्ट कर लें। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार का पालन करें और आवश्यक न होने पर घर से ना निकलें।