देशबड़ी खबरें
गहलोत की तारीफ पायलट को नहीं हुई हजम,कह दी ये बड़ी बात
Pilot did not digest Gehlot's praise, said this big thing
राजस्थान। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर फिर हमला बोला है। पीएम मोदी ने कल गहलोत की जिस तरह तारीफ की उस पर तंज कसते हुए पायलट ने यहां तक कह दिया कि मोदी ने गुलाम नबी आजाद की भी इसी तरह तारीफ की थी, बाद में क्या हुआ सब जानते हैं। वहीं पायलट के बयान के बाद गहलोत ने कहा कि उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करना चाहिए। 02 नवंबर को जयपुर में पायलट ने कहा. प्रधानमंत्री ने कल जो तारीफ की, मैं समझता हूं, वह कल का बड़ा दिलचस्प डेवलपमेंट है। इसी तरह प्रधानमंत्री ने सदन के अंदर गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी, उसके बाद क्या घटनाक्रम हुआ, वह हम सबने देखा है। इसे इतना लाइटली नहीं लेना चाहिए।