रायपुर के लाखे नगर में गणेश प्रतिमा को लेकर सियासी गर्माहट, पंडाल के बाहर प्रदर्शन-हंगामा

रायपुर । राजधानी के लाखे नगर में भगवान गणेश की AI तकनीक से बनी प्रतिमा ने विवाद का तूल पकड़ लिया है। सिंधी युवा एकता गणेश उत्सव समिति के पंडाल के बाहर राम भक्त सेना और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रतिमा के मूल स्वरूप में छेड़छाड़ स्वीकार्य नहीं और जब तक इसे विसर्जित नहीं किया जाएगा, विरोध जारी रहेगा।
हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया है कि पंडाल में देर रात फिल्मी और अशोभनीय गानों का प्रचलन हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि कई बार समिति को प्रतिमा की गरिमापूर्ण स्थापना का निर्देश दिया गया, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज किया गया।
विवाद इतना बढ़ा कि लाखे नगर की सड़कें जाम हो गईं, दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारी भारी संख्या में पंडाल के सामने नारेबाजी कर रहे हैं और मामले को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
इस विवाद ने भगवान गणेश की भक्ति और तकनीक के मेल को एक बड़ी चुनौती के रूप में पेश कर दिया है, जबकि प्रशासन स्थिति को संभालने में जुटा हुआ है।