मीडिया हलचल | Fourth Eye News | Media News & Analysis

आईबीसी24 के भोपाल ऑफिस में बड़ी उठापटक ! वत्सल श्रीवास्तव का इस्तीफा ?

भोपाल : आईबीसी24 के भोपाल ऑफिस में बड़ी उठापटक की खबर है, बताया जा रहा है कि एमपी में चैनल को खड़ा करने में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले वत्सल श्रीवास्तव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, हालांकि फिलहाल इन खबरों की अधिकारिक पुष्टी नहीं हो पाई है, लेकिन इस खबर की चर्चा मध्यप्रदेश आईबीसी24 की टीम और रायपुर हेड ऑफिस में जोरों पर है. हालांकि लंबे वक्त से उनके ZEE MPCG ज्वाइन करने की भी चर्चाएं थीं, लेकिन इन खबरों में कितनी सच्चाई है, आने वाले वक्त में चलेगा, वहीं हाल ही में मध्यप्रदेश से हटाए गए कुछ स्टिंगर्स ने 4rtheyenew को फोन कर उनके जाने पर खुशी जताई है, उनका आरोप है कि वत्सल श्रीवास्तव अपने पसंद के लोगों को उनके इलाकों में रखना चाहते थे और इसी वजह से उन्हें बिना वजह हटाया गया था.

1520819617ourth eye news vatsal

आपको बता दें कि चैनल ने मध्यप्रदेश में कई बड़े आयोजन किए हैं, जिनकी सफलता के पीछे वत्सल श्रीवास्तव का अहम योगदान रहा है. साथ ही वे अपनी टीम को साथ लेकर चलते हैं, यही वजह रही कि आईबीसी24 में आने के बाद उन्होने अपने कई जूनियर्स को आईबीसी24 में ज्वाइनिंग करा दी थी ।

 

नोट – जो इस बारे में अपना पक्ष रखना चाहते हैं, या कुछ बताना चाहते हैं, वो हमारे मोबाइल नंबर 9806141650 पर प्राइवेटली व्हाट्सअप करके बता सकते हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

पं. अभिषेक कृष्ण शास्त्री से जानिये आज का राशिफल (16 फरवरी)

मेष राशि

1518395238ries mesh

– कार्यक्षेत्र में आपके पक्ष में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं, इससे व्यथित होकर साथियों का मूड कुछ खराब हो सकता है। आप अपने सद्व्यवहार से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे।
वृष राशि

1518395294aurus icon

आर्थिक मसलों में सोच समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा सोच समझकर ही कोई भी फैसला लेना चाहिए। विदेश संबंधी कार्यों व संतान पर अनावश्यक पैसा खर्चा हो सकता है।

मिथुन राशि

1518395581oroskop gemini 20170822 182810

– पिता के आशीर्वाद तथा अधिकारियों की कृपा से किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति आज पूरी होगी। व्यस्तता अधिक रहेगी, व्यर्थ व्यय से बचें।
कर्क राशि

1518396280arkrashimangal 08 08 2015

– बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है। व्यावसायिक योजनाओं को गति मिलेगी। व्यवसाय में शीघ्रता व भावुकता में लिया गया निर्णय आगे चलकर पश्चाताप का कारण बन सकता है।
सिंह राशि

1518395216858eb964f6ae202fedf2801(1)

प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे, रूका हुआ कार्य भी सम्पन्न होगा। कार्यक्षेत्र में बहुत आज अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपके प्रमोशन के भी अच्छे योग हैं। आर्थिक वृद्धि तभी होगी जब आप भविष्य को ध्यान में रखकर कोई भी निर्णय लेंगे।
कन्या राशि

1518395950irgo 19 09 2017

आज का दिन आपके लिए लाभकारक है। कार्य-व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं। नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है। जमीन जायदाद के मामले में पारिवारिक और आस-पास के लोग कुछ परेशानी पैदा करने की कोशिश करेंगे।

तुला राशि

1518396050ibra wallpaper hd

आज का दिन आपके लिए लाभकारक है। कार्य-व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं। नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है। जमीन जायदाद के मामले में पारिवारिक और आस-पास के लोग कुछ परेशानी पैदा करने की कोशिश करेंगे।
वृश्चिक राशि

1518395279corpio icon

आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होकर, धन, सम्मान, यश-कीर्ति की वृद्धि होगी। रूका हुआ कार्य सिद्ध होगा, प्रियजनों से भेंट होगी। वाणी पर संयम न रखने से विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।
धनु राशि

15183964555 22 245664368sagitarios ll

आज का दिन आपके लिए लाभकारक है। कार्य-व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज सुलझ सकते हैं। नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है। जमीन जायदाद के मामले में पारिवारिक और आस-पास के लोग कुछ परेशानी पैदा करने की कोशिश करेंगे।
मकर राशि-

1518396612akar Rashi no watermark

आज व्यावसायिक क्षेत्र में मन के अनुकूल लाभ होने का हर्ष होगा। आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। व्यवसाय परिवर्तन की योजना बन रही है। वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें, वाहन खराब हो जाने से खर्च बढ़ सकता है।
कुंभ राशि –

1518396752514374847 aquarius wallpaper 11856 hd wallpapers

पत्नी को अचानक शरीर कष्ट होने से भागदौड़ व अधिक खर्चे की स्थिति आ सकती है। किसी संपत्ति के खरीद-फरोख्त के समय उसके पूर्व संपत्ति के सारे पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर लें।

मीन राशि –

1518396837858eb694f6ae202fedf27fa

आर्थिक मसलों में सोच समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको थोड़ा सोच समझकर ही कोई भी फैसला लेना चाहिए। विदेश संबंधी कार्यों व संतान पर अनावश्यक पैसा खर्चा हो सकता है।

नोट – अगर आप भी गुरू जी से अपनी समस्याओं का समाधान और हर दिन का राशिफल जानना चाहते हेैं तो हमारे व्हाट्सअप नंबर को 7389891703 को अपने मोबाइल में सेव करें और हमें START का मैसेज करें हम आपकी समस्याओं को गुरूजी तक पहुंचाएंगे ।

'आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी बता सकते हैं अपनी समस्या'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Uncategorized

एक ही जगह पढ़ लीजिए क्राइम की सारी खबरें, कहीं और नहीं पढ़ोगे!

1)भिलाई : ,मौसेरा भाई तीन साल से शादीशुदा बहन का शारीरिक शोषण करता रहा

भिलाई :   महिला लोकलाज के डर से बात को दबाये रही। पति के सामने राजफाश होने पर जब उसने महिला को घर से निकाल दिया तब अक्ल ठिकाने आयी और अब थाने पहुँचकर उसने अपनी दास्तान पुलिस को बताई है। महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराते समय जो बातें बताई इसे सुनकर पुलिस भी हैरान हो गई। आरोपी देहशोषण के साथ ही समय-समय पर इस बात को उजागर करने का भय दिखाकर महिला से रूपये भी ऐंठता रहा है। बहरहाल कैलाशनगर निवासी 27 वर्षीय महिला की शिकायत पर जामुल पुलिस ने भादवि की धारा 354 (घ), 376, 384 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के तलाश में जुट गई है। भाई-बहन के पवित्र रिश्ता को शर्मसार कर देने वाला यह मामला मानव समाज के चेहरे पर किसी कलंक से कम नहीं है।
अब आप इस अमानवीय, शर्मनाक, दर्दनाक और कलियुगी कृत्य की पूरी दास्ताँ समझ लीजिए। दरअसल शादीशुदा महिला की सिर्फ इतनी ही गलती थी कि उसने निठल्ले मौसेरा भाई को पढ़ाने-लिखाने, उसके करियर बनाने अपने घर बुला ली थी। यहाँ महिला के घर रहते हुए आरोपी की नियत बहन पर ही गड़ गया। एक दिन आरोपी मौसेरा भाई राघवेंद्र सिंह ने बहन की नहाते हुए अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेलिंग और शारीरिक शोषण का खेल शुरू कर दिया।
एक दिन इस मामले का पता महिला के पति को चल गया। पति ने महिला को चरित्र पर लांछन लगाते हुए घर से निकाल दिया। महिला का शादीशुदा जिंदगी तबाह होने के बाद अक्ल आया। पहले जिस भाई को वो हमेशा शर्मनाक कृत्य के बावजूद बचाने की कोशिश करती रही उसके खिलाफ आज महिला ने एफ आईआर दर्ज कराई है। जामुल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।

 2) रायपुर :  पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़े
रायपुर  : आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम अमसेना में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने बलवा का अपराध दर्ज कर दोनों पक्षों से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले पक्ष से प्रार्थी ऋषिकुमार डहरिया ने थाने में शिकायत किया कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी देवकुमार, महेश डीडी, शिवराज डीडी, मेहत्तर डीडी, मेहत्तरू डीडी, आशा डीडी, कुमारी डीडी व सोनी डीडी ने लाठी-डंडा से लैस होकर प्रार्थी के घर पहुंचे और जमीन के पुरानी विवाद को लेकर प्रार्थी व उसके घर में रहने वाले अन्य लोगों के साथ मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी देवकुमार डीडी, आशा डीडी, कुमारी डीडी व सोनी डीडी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे पक्ष से प्रार्थी देवकुमार डीडी ने थाने में आरोपी ऋषि कुमार, गोविंद, अनिल, श्रीचंद डहरिया, राहुल, धर्मेन्द्र, अनिता, राजेश्वरी व कुमारी डहरिया ने प्रार्थी व उसके अन्य साथियों के साथ मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ऋषि कुमार, राहुल व राजा को गिरफ्तार किया है।
 
  3) रायपुर :  अज्ञात युवक का शव मिला, पुलिस जांच में जूटी
रायपुर :  संतोषी नगर एटीएम के पास अज्ञात युवक का शव मिला। सूचना पर टिकरापारा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को चीरघर भेज दिया है।
टिकरापारा थाना से मिली जानकारी के अनुसार संतोषी नगर निवासी पवनचंद्र 28 वर्ष चाय नास्ता का ठेला चलाता है। बताया जाता है कि 29 जनवरी के शाम प्रार्थी ठेला को लेकर जा रहा था तभी देखा की संतोषी नगर एटीएम के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्ती नहीं हो पाई। मृतक का उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास है और कद 5 फीट 5 इंच, रंग सांवला, चेहरा लंबा है। सफेद छीटदार फुल बांह वाला शर्ट पहना है और गुलाबी रंग का कंबल ओढ़ा है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को चीरघर भेज दिया है।
 
4)  रायपुर :  आईएएस एकेडमी ऑफिस के दराज से 22 हजार पार
रायपुर : भगत सिंह चौक स्थित आईएएस एकेडमी ऑफिस का दवाजा व खिडक़ी का शीशा तोडक़र अज्ञात चोर ने नगदी 22 हजार रूपए पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मनोज कुमार अग्रवाल पिता मानिकचंद अग्रवाल 36 वर्ष डीडीनगर का रहने वाला है। प्रार्थी आईएएस एकेडमी का डायरेक्टर है। प्रार्थी का ऑफिस भगत सिंह चौक के पास है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी ऑफिस बंद कर घर चला गया। जब दूसरे दिन सुबह ऑफिस के कर्मचारी गोपाल ऑफिस पहुंचा तो देखा की दरवाजा व खिडक़ी का शीशा टूटा हुआ है। जिससे उसने इसकी जानकारी प्रार्थी को दी। प्रार्थी जब ऑफिस पहुंचा तो देखा की उसके केबिन के दराज में रखे नगदी 22 हजार रूपए गायब है। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
5)  रायपुर नौकरी दिलाने का झांसा देकर 21 लाख की ठगी
 रायपुर :  मंत्रालय में चपरासी के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो व्यक्तियोंं ने एक से अधिक लोगों से करीब 21 लाख की ठगी किया है। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी प्रकाश कुर्रे पिता कमल कुर्रे 26 वर्ष एचपी गैस ऑफिस के पास बागबाहरा जिला महासमुंद का रहने वाला है। बताया जाता है कि प्रार्थी का रिश्तेदार आरोपी अमर टंडन ग्राम सेंधा मंदिरहसौद में उत्तर सेठ नामक व्यक्ति के यहां किराए से रहता है। आरोपी उत्तर सेठ ने अपनी ऊंची पहुंच का धौंस बताते हुए अमर टंडन से कहा कि वह किसी को भी मंत्रालय में चपरासी के पद पर नौकरी दिलवा सकता है। जिससे अमर टंडन ने यह जानकारी अपने रिश्तेदार प्रार्थी प्रकाश कुर्रे को दी। प्रकाश कुर्रे ने अमर टंडन के साथ मिलकर उत्तर सेठ से मिला तो उसने बताया कि वह उसे नौकरी दिलवा सकता है इसके लिए कुछ पैसे लगेंगे। जिससे प्रार्थी ने उत्तर सेठ को 3 लाख 20 हजार रूपए दे दिया। आरोपी उत्तर सेठ ने प्रार्थी से कहा कि अपने अन्य परिचितों को भी बता देना नौकरी चाहिए तो मेरे पास आ जाए। जिससे प्रार्थी के अन्य दोस्त राजकुमार, रामकुमार, देवचरण व मनहरण ने आरोपी से मिलकर पैसे दिए। इस तरह आरोपियों ने कुल 21 लाख रूपए की ठगी की। जब काफी दिनों तक प्रार्थी व उसके दोस्तों को नौकरी नहीं मिला तो उसने अपना पैसा वापस मांगा। आरोपियों द्वारा पैसे देने में आनाकानी करने पर प्रार्थी ने इसकी शिकायत तेलीबांधा थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
 6) कोरबा :  पति-पत्नी विवाद के दौरान पति की मौत
कोरबा :  चार साल से अलग रह रहे पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान पति की मौत हो गई। पत्नी का कहना है कि नशे की अवस्था में होने की वजह से गिर जाने से सिर में चोट लगी है। वहीं पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि पत्नी ने डंडे से वार कर जख्मी कर दिया था, इस वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही।
मिशन कंपाउंड में रहने वाली माधवी दास 35 के घर उसका पति कुमार बरेठ 40 बुधवार की दोपहर एक बजे शराब के नशे में आ धमका। बताया जा रहा कि 9 साल पहले दोनों ने अंतरजातीय विवाह किया था। पिछले चार साल से दोनों अलग रह रहे थे। इन दिनों कुमार बरेठ रेलवे स्टेशन के सामने बस्ती में रह रहा था। माधवी और उसकी भाभी करीब 3 बजे कोतवाली पहुंचे और कुमार बरेठ के मौत हो जाने की सूचना दी। माधवी व उसके परिजनो ने पुलिस को जो जानकारी दी, उसके अनुसार नशे के अवस्था में वह आया था और गाली गलौज करते हुए माधवी के साथ विवाद कर रहा था। इस वजह से माधवी दरवाजा बंद कर घर के अंदर चली गई। इसके बाद भी वह उत्पात मचाते हुए खिडक़ी तोडऩे का प्रयास किया और गुस्से में आकर माधवी ने दरवाजा खोला और दोनों के बीच झूमाझटकी हुई। इस दौरान गिर जाने से उसके सिर में चोट लगी और मौत हो गई।
टीआई यदुमणि सिदार समेत पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच पड़़ताल शुरू की। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही। कुछ  ऐसे गवाह पुलिस को मिले हैं, जिन्होंने दोनों को आपस में डंडा लेकर झगड़ते देखा है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के साथ ही इस मामले से पर्दा उठ जाएगा। मृतक के सिर के ऊपर में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस का मानना है कि गिरने से उस स्थान पर चोट नहीं लगेगी। इसके अलावा शरीर के कुछ  अन्य हिस्सों में भी पिटाई से होने वाले निशान नजर आ रहा। इस लिहाज से पिटाई की वजह से मौत होने की आशंका को बल मिल रहा। वहीं चश्मदीद का कहना है कि डंडे से मारपीट करते देखा गया है।
 
 7)  कोरबा :  फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वाले लिपिक को कारावास
कोरबा :  तहसीलदार के फ र्जी हस्ताक्षर से 28 लोगों को जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र जारी करने वाले तहसील कार्यालय में लिपिक के पद में कार्यरत भागीरथी को मुख्य न्यायाधीश ने चार साल की सजा व तीन हजार के अर्थदंड से दंडित किया है। 13 साल से मामला न्यायालय में लंबित था।
तहसील कार्यालय कोरबा में लिपिक के पद पर पदस्थ भागीरथी पिता झुनऊराम 38 ने 23 दिसंबर 2002 को बाल्को में रहने वाले सीमोन मसीह, सुरेश बंजारे, राजाराम यादव, उमेश कुमार, कमलेश यादव, वेंकेट राव को छलपूर्वक कूटरचना कर आय, निवास व जाति प्रमाण पत्र तैयार करके दिया था। इन सभी प्रमाण पत्रों में तत्कालिक तहसीलदार आर के तंबोली का हस्ताक्षर रहता था। भागीरथी वाचक के रूप में कार्य करने की वजह से राजस्व प्रकरण का प्रभार उसके पास था, जिसकी वजह से वह आसानी से सील मोहर लगाने का काम किया करता था।
इसी दौरान नायब तहसीलदार को 28 प्रकरण ऐसे मिले, जिसमें जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र कूटरचना कर जारी किए गए थे। जिसमें आर के तंबोली के हस्ताक्षर व सील मोहर लगे हुए थे। इसकी जानकारी होने पर रामपुर चौकी में इसकी शिकायत की गई। 28 अप्रैल 2005 को भागीरथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने धारा 420, 468, 471 के तहत मामला पंजीबद्घ किया। तब से यह मामला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में विचाराधीन था। न्यायाधीश उर्मिला गुप्ता ने इस मामले में भागीरथी को दोषी पाते हुए चार साल का कठोर कारावास व तीन हजार के अर्थदंड से दंडित किया है।
 
 8) कोरबा :  शिक्षिका के घर चोरी

कोरबा : बाल्को क्षेत्र में एक शिक्षिका के मकान को निशाना बनाकर चोरों ने नकदी समेत सोने चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली। पुलिस ने शिक्षिका की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्घ कर लिया है।
बाल्को के सेक्टर 3 में रहने वाली शासकीय स्कूल बाल्को की शिक्षिका सुधा शर्मा घर में ताला लगाकर जरूरी काम से रायपुर गई हुई थी। रात को जब वह घर पहुंची तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था। यह देखकर उसे घर में चोरी होने का आभास हुआ। अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। आलमारी खुली हुई थी। आलमारी में रखे हुए सोने चांदी के जेवर व नकदी 5 हजार रुपए गायब थे। इसकी शिकायत उसने बाल्को थाना में आकर की। महिला ने पुलिस को बताया कि आलमारी में बिछिया, चांदी की पायल, चांदी के सिक्के रखे हुए थे, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए है। इसके अलावा 5 हजार नकद तथा गुल्लक में रखे एक हजार रुपए अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 380, 457 के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है।
 
 9)  रायपुर :  सब्जी खरीदने के दौरान युवक के जेब से मोबाईल पार
रायपुर  : शास्त्री बाजार अज्ञात चोर ने युवक के जेब से ओप्पो मोबाईल पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शरद गिरी गोश्वामी पिता पूर्णानंद गिरी गोश्वामी 32 वर्ष भगत सिंह चौक टिकरापारा का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल दोपहर प्रार्थी सब्जी खरीदने के लिए शास्त्री बाजार गया था तभी अज्ञात चोर ने प्रार्थी के शर्ट की जेब में रखे ओप्पों कंपनी का मोबाईल पार कर दिया। चोरी गए मोबाईल की कीमत करीब 14990 रूपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर गोलबाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
 
  10) रायपुर :  पुरानी रंजिश के चलते युवक से मारपीट
रायपुर :  उत्कलनगर में पूर्व रंजिश के चलते एक युवक ने दूसरे युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी करण बघेल पिता प्रकाश बघेल 19 वर्ष उत्कलनगर का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल सुबह प्रार्थी अपने घर के बाहर खड़ा था तभी पड़ोस में रहने वाला आरोपी सूरज सोनी ने पूर्व रंजिश के चलते प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294,506,323 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
 11)  रायपुर : पूर्व विवाद के चलते युवक को पीटा
रायपुर  :  बंधवा तालाब के पास गोगांव में पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों ने एक युवक से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ऋषभ सत्यसेवक पिता देवानंद सत्यसेवक 21 वर्ष बड़ा अशोक नगर गुढिय़ारी का रहने वाला है। बताया जाता है कि कल रात प्रार्थी गोगांव के बंधवा तालाब के तरफ घुमने गया था तभी अशोक नगर निवासी आरोपी गोल्डी वैष्णव, यशवंत साहू व करण साहू ने पुरानी रंजिश के चलते प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर गुढिय़ारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,323,34 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
12) महासमुंद ;  युवक की बेदम पिटाई, उपचार के दौरान मौत
महासमुंद  ; गत दिनों पौंसरा के मशरूम उत्पादन केंद्र अविनाश ट्रेडर्स में गिधापाली के अजय उर्फ छबीलाल यादव (26) की ग्राम पांैसरा निवासी तरूण साहू एवं लक्ष्मण पटेल ने किसी बात पर बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रायपुर अस्पताल में ईलाज के बाद मंगलवार को अजय की मौत हो गई।
बसना पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गिधापाली के अजय यादव उर्फ छबीलाल यादव गांव के दोस्त नौजकुमार नंद के साथ राष्ट्रीय राजपथ 53 पौंसरा स्थित अविनाश ट्रेडर्स के मशरूम उत्पादन केंद्र गए थे। नौजकुमार नंद मशरूम उत्पादन केंद्र में काम करता है। घटना 25 जनवरी की रात करीब 10 बजे फार्म मालिक तरूण कुमार साहू उसके ट्रैक्टर ड्राइवर लक्ष्मण एवं अजय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढऩे के बाद तरूण साहू एवं ट्रैक्टर डाइवर लक्ष्मण पटेल ने डंडे एवं बेल्ट से अजय यादव की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस बीच नौजकुमार वहां से भाग खड़ा हुआ। पता चलने पर परिजन अजय को लेने पौंसरा गए। वहां अजय गंभीर हालत में बेहोश पड़ा था। उसे बसना अस्पताल ले जाया गया जहां भी इसे होश नहीं आया। मामले को गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने रायपुर ले जाने की सलाह दी। रायपुर के अस्पताल में इलाज किया जा रहा था वहां भी उसे जब होश नहीं आया तो उसे मेकाहारा रायपुर ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
13)  महासमुंद :  खेत से बोर मशीन चोरी
महासमुंद : बागबाहरा थाना क्षेत्र के बोकरामुड़ा कला में एक किसान के खेत से बोर मशीन चोरी हो गई। किसान वीरेंद्र गोयल की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। अज्ञात ने 2 एचपी का सबमर्सिबल पंप, 1 नग पेनल बोर्ड, 100 मीटर नीला रंग का केबल वायर एवं 10 नग प्लास्टिक पाईप की चोरी की है।
 14 )  कोरबा :  शातिर ठगराज ने उगले राज, ऑनलाईन करता था ठगी, सामान बरामद
कोरबा : बालको पुलिस ने संदेह के आधार पर एक शातिर ठगराज को हिरासत में लिया था। जिसने पूछताछ में ऑनलाई ठगी के कई राज उगले हैं। जिसके पास पुलिस ने लगभग एक लाख रुपए कीमती सामान जब्त किए हैं। जिससे ठगी के अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार बालको पुलिस ने रुमगड़ा से रवि बंजारे पिता अशोक बंजारे को ठगी के संदेह में हिरासत में लिया था। जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ में आरोपी रवि द्वारा ऑनलाईन ठगी किए जाने की बात सामने आई। बताया जाता है, कि आरोपी द्वारा एटीएम कार्ड की गोपनीय जानकारी लेकर ऑनलाईन शॉपिंग किया जाता था। जिसके पास से पुलिस ने 64 हजार रुपए कीमती आठ नग मोबाइल, 138 नग सिम कार्ड एक कैमरा, लैपटॉप सहित 99 हजार 760 रुपए कीमती मशरूका बरामद किया है। इस मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। बताया जाता है कि पूछताछ में और भी फर्जीवाड़ा उजागर हो सकता है। उसके साथियों के संबंध में भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।

 15)  कोरबा :  अज्ञात कारणों से अधेड़ ने लगाई फांसी
कोरबा :  बांगो क्षेत्र में अज्ञात कारणों से एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले मे पुलिस ने धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बांगो थाना अंतर्गत ग्राम नवापारा में मानङ्क्षसह पिता गणेश सिंह 38 वर्ष निवास करता है। जिसने पुलिस को सूचना दी की उसके बड़े भाई अमोद सिंह 45 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले की सूचना पर बांगो पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत विवेचना प्रारंभ कर दी है।
 16)  कोरबा :  दो शराबी पकड़ाए
कोरबा : पाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे शिवचरण पटेल पिता रामाधार पटेल 32 वर्ष एवं अनुज कुमार यादव पिता किशुन राम यादव 38 वर्ष को पकड़ा है। पकड़े गए दोनों शराबियों से शराब व अन्य सामाग्री जब्त की गई है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने धारा 36 च आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

 17)  कोरबा :  जमीन विवाद को लेकर मारपीट
कोरबा :  जमीन विवाद को लेकर दो भाईयों के बीच जमकर मारपीट हुई। एक भाई ने दूसरे की पिटाई कर दी। मामले की रिपोर्ट बांगो थाना में दर्ज कराई गई है। बांगो थाना अंतर्गत ग्राम आमाटिकरा देव भट्ठी पारा में जीत लाल धनवार पिता नेहर लाल धनवार 36 वर्ष व उसका भाई संतोष धनवार निवास करते हैं। दोनों भाईयों के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। 30 जनवरी की शाम भी दोनों भाईयों के बीच जमीन बटवारा को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर संतोष धनवार ने जीत लाल की जमकर पिटाई कर दी। मामले में आरोपी संतोष के खिलाफ धारा 294, 506, 323 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। बांगो पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी प्रारंभ कर दी है।
 

 18 )  कोरबा:  युवक को दांत से काटकर किया जख्मी
कोरबा :  पसान क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर एक युवक को दांत से काटकर जख्मी किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी कार्रवाई प्रांरभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार पसान थाना अंतर्गत ग्राम सिंदूरगढ़ में फिरत ङ्क्षसह गोंड पिता महावीर सिंह गोंड 29 वर्ष निवास करता है। गांव में रहने वाले रघुवीर सिंह गोंड पिता सम्मेलाल गोंड के साथ उसका पुराना विवाद चला आ रहा था। जिसे लेकर कल पुन: दोनों के मध्य विवाद हुआ। विवाद बढऩे पर रघुवीर सिंह गोंड ने फिरत राम को दांत से काटकर जख्मी कर दिया। घायल फिरत राम को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी रघुवीर सिंह के खिलाफ धारा 324 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
 19)  कोरबा :  युवक से बाइक व नगदी की लूट
कोरबा : बालको क्षेत्र में बढ़ती चोरियों के साथ लूटेरे भी सक्रिय हो गए हैं, पिछले दिनों एक महिला का पर्स छीनकर बाइकर्स भाग निकले थे। वहीं एक अन्य युवक के बाइक व नगदी लूटे जाने का मामला सामने आया है। हालाकि मामले में पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बालको थाना अंतर्गत ग्राम परसाखोला में निवासरत वीर सिंह राठिया पिता कुमित सिंह राठिया 27 वर्ष गत 30 जनवरी की रात मुड़धोवा नवाडीह जंगल से अपनी बाइक क्रमांक सीजी 12 एपी 4103 पर सवार होकर गुजर रहा था। जहां दो युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसकी बाइक तथा 1000 रुपए नगदी लूट कर फरार हो गए। मामले की सूचना बालको पुलिस को दी गई। मामले में पुलिस ने विवेचना उपरांत वारदात को अंजाम देने वाले अरुण एवं गनपत के खिलाफ धारा 394 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। जल्द ही आरोपियों के पकड़े जाने की संभावना बालको पुलिस ने जाहिर की है।
 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ज्योतिष न्यूज़ और राशिफल | Fourth Eye News

आज का राशिफल (24जनवरी)

मेष :  धन के लेन-देन में सावधानी रखनी होगी। भ्रांति और दुर्घटना से संभलकर चलिएगा। मध्याह्न के बाद आप बेहतर महसूस करेंगे। पारिवारिक वातावरण में सुख-शांति बनी रहेगी। धार्मिक कार्य तथा प्रवास हो सकता है।
वृष : गृह एवं संतान सम्बंधी शुभ समाचार आपको मिलेंगे। पुराने व बचपन के मित्रों से भेंट के कारण मन में आनंद छाया रहेगा। नए मित्र भी बनने की संभावना है। कारोबार में आर्थिक रूप से लाभ होगा। पूंजीनिवेश करते हुए सावधानी बरतिएगा।
मिथुन : आज का दिन अनुकूल रहेगा। लाभ मिल सकता है। व्यावसायिक क्षेत्र में उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि से आपकी प्रगति का मार्ग बनेगा। व्यापार में आय बढने की और दिए गए धन की वसूली हो सकती है।
कर्क: उच्चाधिकारियों के साथ वाणी और व्यवहार में संभलकर चलिएगा। शारीरिक रूप से अस्वस्थता और मानसिक चिंता बनी रह सकती है। व्यापार में विघ्न आने की संभावना है।
सिंह : स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा। सरकार विरोधी प्रवृत्तियों से दूर रहिएगा। मानसिक रूप से व्यग्रता बनी रह सकती है। परिजनों के साथ कलह के प्रसंग बन सकते हैं।
कन्या : प्रात:काल का समय मित्रों के साथ घूमने-फिरने, खान-पान एवं मनोरंजन में आनंदपूर्वक बीतेगा। साझेदारों के साथ आज सम्बंध अच्छे रहेंगे परंतु मध्याह्न के बाद आपको प्रतिकूलता का प्रतिकार करना होगा।
तुला : गृहस्थजीवन में सुख और शांति बनी रहेगी। शारीरिक स्वास्थ्य बना रहेगा। स्वभाव में उग्रता बनी रहेगी, इसलिए वाणी पर संयम रखिएगा। मध्याह्न के बाद आपकी प्रवृत्तियों में परिवर्तन आएगा और आप मनोरंजन की तरफ बढ़ेंगे।
वृश्चिक : मानसिक रूप से आपमें भावुकता की मात्रा आज अधिक रहेगी। अभ्यास और कैरियर सम्बंधी विषयों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। अपनी कल्पनाशक्ति से साहित्य-सृजन में आप नवीनता ला पाएंगे।
धनु : पारिवारिक शांति बनाए रखने के लिए निरर्थक वाद-विवाद न करने की गणेशजी की सलाह है। माता का स्वास्थ्य खराब रह सकता है। धन और प्रतिष्ठा में हानि होने की आशंका है।
मकर: आज आवश्यक निर्णय लेने के लिए वैचारिक दृढता और स्थिरता को सर्वप्रथम स्थान देना होगा। मित्रों और प्रियपात्र के साथ भेंट होगी जो कि आनंददायी रहेगी। छोटे से प्रवास का आयोजन हो सकता है।
कुंभ : आज क्रोध और वाणी पर संयम बरतने की सलाह है। नकारात्मक विचार मन में न आने दीजिएगा। खान-पान में भी संयम बरतिएगा। मध्याह्न के बाद आप वैचारिक स्थिरता के साथ अपने हाथ में आए हुए कार्यों को पूर्ण कर पाएंगे।
मीन: दिन शुभफलदायी है। नए कार्य का शुभारंभ करने के लिए समय अनुकूल है। परिजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा। धार्मिक कार्यों में खर्च होगा। प्रवास या पर्यटन का योग है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया हलचल | Fourth Eye News | Media News & Analysis

रायपुर: आईबीसी24 के लिए दोहरी खुशी का मौका !

रायपुर : आईबीसी24 के लिए गुरुवार का दिन दौहरी खुशी का मौका लाया, एक तरफ जहां उसने सुबह प्रेस क्लब द्वारा आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल में जीत हासिल की तो वहीं इससे भी बड़ी खुशखबरी उसे तब मिली जब, बार्क रिपोर्ट में शायद अबतक की सबसे अच्छी टीआरपी मिली ।

पहले बात, पहली खुशी की

आज सुबह हुए स्व. योगेश यदु स्मृति इंटर प्रेस क्रिकेट स्पर्धा में फाइनल मुकाबला खेला गया, ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें आईबीसी24 की टीम ने संयुक्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की टीम को हराकर, खिताब पर कब्जा जमाया, इस प्रतियोगिता में बतौर विशेष अतिथी मौजूद मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मुणत ने विजेताओं को पुरुष्कार बांटे, इस दौरान कप और ट्रैक सूट के साथ मंत्री राजेश मूणत की ओर से दोनों टीमो को 42-42 हजार और अन्य 14 टीम को 21-21हजार रुपए के साथ ही मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर प्रेस क्लब को 10 लाख रुपए विकास कार्य के लिए देने की घोषणा की।

आईबीसी टीआरपी में पहली बार बना नंबर-1

1513251458512695919ALL LOGO MPCG

फाइनल मैच जीता ही था कि गुरुवार को दोपहर बाद आई बार्क की टीआरपी रिपोर्ट से आईबीसी24 के अधिकारियों के चेहरे खिल उठे, क्योंकि शायद ये पहला मौका होगा जब आईबीसी24 ग्रॉस टीआरपी और मार्केट शेयर में नंबर वन बनी हो ।

BARC WK 49, 02 Dec- 08 Dec 2017
MPCG MRKT  RELATIVE SHARE %

IBC24-44.7  

Z MP-31.6      ETV-13.2,    Sahara MPCG-2.6   India News-2.6     Bansal-2.6    SMBC Insight-2.6

GRP

IBC24- 5.8    Z MP-4.2    ETV-1.8    Sahara MPCG-0.5    SMBC Insight-0.5    Bansal-0.3    India News-0.2 

जाहिर टीआरपी के ये आंकड़े आईबीसी24 को तो उत्साहित करते हैं लेकिन दूसरी तरफ जी-एमपीसीजी के लिए किसी झटके से कम नहीं होंगे क्योंकि लगातार नंबर वन का ताज अबतक उनके ही पास था और  उसके छिन जाने से जरूर जीएमपीसीजी के न्यूज रूम में हलचल और टेंशन का माहौल होगा, और अब एक बार फिर उन्हें दर्शकों का भरोसा जीतने की जरूरत है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button