लोकसभा चुनाव 2019 के मददेनजर तैयारियों ने पकड़ा जोर
लोकसभा चुनाव 2019 के मददेनजर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. चुनाव की तैयारियों को लेकर आज मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने हिमाचल सहित 10 राज्यों के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए तैयारियों की समीक्षा की. हिमाचल से एसीएस गृह मनोज कुमार सहित कार्यकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी के रतन भी मौजूद रहे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाता सूचियों सहित कानून व्यवस्था, पोलिंग स्टेशन और पोलिंग में तैनात होने वाले कर्मचारियों को लेकर समीक्षा की. वहीं चुनाव आयोग ने हिमाचल में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन भी कर दिया है. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करने वाला हिमाचल प्रदेश देश में दूसरा राज्य बन गया है.
हिमाचल में चार संसदीय सीटों पर 50 लाख 96 हजार 869 मतदाता संसद में पहुंचने वाले सांसदों का भाग्य तय करेंगे. इसमें 18 और 19 वर्ष के 1 लाख 3 हजार 203 नए मतदाता हुए पंजीकृत हुए हैं.
कुल मतदाताओं में से 25 लाख 84 हजार 183 पुरुष, 25 लाख 12 हजार 627 महिलाएं और 59 थर्ड जेंडर भी हैं. सबसे ज्यादा मतदाता सुलह विधानसभा क्षेत्र में 96 हजार 197 मतदाता और सबसे कम मतदाता लाहौल स्पीति में 23 हजार 407 हैं.