10 साल छोटे हॉलिवुड सिंगर निक जोनस को डेट कर रहीं प्रियंका?
खूबसूरत और टैलंटेड ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा क्या खुद से 10 साल छोटे ग्रैमी और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के नॉमिनेटिड सिंगर, ऐक्टर निक जॉनस के साथ डेटिंग कर रही हैं? इस सवाल का जवाब देतीं कई तस्वीरें अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हॉलिवुड सीरीज क्वॉन्टिको करने की वजह से अपना काफी समय अमेरिका में बिताने वालीं प्रियंका को जगह- जगह एनीवेयर के सिंगर निक जॉनस के साथ देखा जा रहा है।
जॉनस के साथ डेटिंग कर रही हैं
अभी यह तो नहीं कह सकते कि इनके बीच यह रिश्ता दोस्ताना ही है या किसी अंजाम की ओर जा रहा है, लेकिन जिस तरह दोनों एक दूसरे की कंपनी इंजॉय कर रहे हैं, उसे देखते हुए कह सकते हैं कि उन्हें यह साथ पसंद आ रहा है। पहले लॉस ऐंजेलिस में बेसबॉल मैच में ये साथ दिखे फिर कैलिफोर्निया की बोट पार्टी में भी ग्रुप में बैठे निक और प्रियंका की नजदीकी दिखीं,
ये भी खबरें पढ़ें – जहीर को बॉलिवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं सलमान खान
ये फोटो और विडियो निक के सोशल मीडिया अकाउंट से ही शेयर किए गए हैं। पिछले साल दोनों मैट गाला रेड कार्पेट पर भी साथ आए थे। बता दें कि निक जहां अभी केवल 25 साल के हैं, वहीं प्रियंका लगभग 35 साल की हैं।