भिलाई : नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा द्वारा आयोजित देवबलोदा महोत्सव के पहले दिन हजारों भक्तों का तांता लगा रहा। यहां आयोजित मेले में आसपास के गांव व दुर दराज से भी भक्तों ने रंगारंग सांस्कृतिक आयोजनों का लुफ्त उठाया। नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल और संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने सुव्यवस्थित आयोजन के लिए महापौर चंद्रकांता मांडले की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए देवबलोदा महोत्सव को छत्तीसगढ़ का गौरव बताया। इस मौके पर महापौर चंद्राकांता मांडले के अलावा खादी ग्रामोद्योग के सदस्य वी.विष्वनाथन आचारी,पार्षदगण सुषमा जेठानी,चंद्रकांत पांडे,रामखिलावन वर्मा,किशोर साहू,तुलसी ध्रुव,राकेश वर्मा,रोहित साहू,राजू देवांगन,आषा यादव,पुर्णिमा ठाकुर,बिंदु शर्मा,नगर निगम के अधिकारी कर्मचारीगण आदि अनेक गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
Please comment