बड़ी खबरेंछत्तीसगढ़रायपुर
रायपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकारिणी का गठन किया गया

रायपुर के मंदिर हसौद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
जिसमें मंत्री – आयुष्मान शर्मा, सह मंत्री – प्रीतम कुमार , त्रिवेंद्र यादव , अभिषेक देवांगन , सुधा नायक उपाध्यक्ष- सर्वेश दीवार, खुमान देवांगन , गोपाल साहू, चंद्रकांत , प्रतिभा नायक , महा विद्यालय प्रमुख – कुलेश्वर साहू , सह महा विद्यालय प्रमुख – यूराज साहू विद्यालय प्रमुख – पुष्प यादव , सह विद्यालय प्रमुख – अजय साहू , सोशल मीडिया प्रमुख – योगेश यादव , कुणाल वर्मा राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख घनश्याम वर्मा(मंगल) और बाहर से आए सभी सदस्य उपस्थित थे ।।