
रायपुर : अंतागढ़ प्रकरण में मचे घमासान के बीच जांच दल को ऑडियो टेप सौंप दिया गया है। बताया जाता है कि जांच दल अब इन ऑडियोटेप को जांच के लिए चंडीगढ़ भेज देगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतागढ़ प्रकरण में अब उलझन और बढ़ गई है। प्रकरण की जांच के लिए गठित एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने फिरोज सिद्दीकी से पूछताछ करने के बाद तथा उसका बयान दर्ज किए कजाने के बाद दूसरे लोगों से भी पूछताछ की थी। इस बीच फिरोज सिद्दीकी द्वारा ऑडियो टेप वाली पेन ड्राइव एसआईटी को सौंपे जाने की जानकारी सामने आई है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : राहुल गांधी को एयरपोर्ट में भावभीनी विदाई
यह भी जानकारी सामने आ रही है कि मामले में शिकायतकर्ता श्रीमती किरणमयी नायक ने भी ऑडियो टेप जांच दल को सौंप दिया है। एसआईटी अब इन ऑडियो टेप की सत्यता परखने के लिए इसका लैब टेस्ट कराएगी। जानकारों की माने तो ऑडियोटेप की जांच चंडीगढ़ स्थित फॉरेंसिक लैब में होगी। एसआईटी जल्द ही इन ऑडियो टेप को जांच के लिए भेज सकती है।