कोरबा
कोरबा : अखिल भारतीय शिक्षु परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन एक अप्रेल से

कोरबा : संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छ.ग.रायपुर के निर्देशानुसार 107 वीं अखिल भारतीय शिक्षु परीक्षा एक मई 2018 से 11 मई 2018 तक आयोजित होगी। इस संबंध में प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोरबा ने बताया कि उक्त परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन एक अप्रेल से 10 अप्रेल सायं 06 बजे तक किया जा सकता है। आनलाईन हाल टिकट दो मई 2018 से डाउनलोड किया जा सकता है। टाईम टेबल एवं विस्तृत जानकारी संस्था के सूचना पटल में अवलोकन हेतु चस्पा किया गया है।