रायपुर : राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र समिति की आज शाम बैठक होगी। बैठक में चुनावी घोषणा पत्र के विषय में चर्चा होगी, जिसमें मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि चुनावी घोषणा पत्र समिति की बैठक आज शाम 6 बजे भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में होगी। बैठक में मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के साथ ही भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, केन्द्रीय मंत्रीय विष्णुदेव साय, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम, सांसद रमेश बैस, संयोजक मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पांडेय, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, श्रीचंद सुंदरानी, ओपी चौधरी आदि शामिल होंगे।
बैठक में घोषणा पत्र को लेकर चर्चा होगी और विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति के तहत घोषणा पत्र तैयार करने जिम्मेदारी तय की जाएगी।
https://www.youtube.com/watch?v=JNQd3P4IQXI