छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : बृजमोहन अग्रवाल ने ली रायपुर दक्षिण विधानसभा के संबंध में अफसरों की बैठक

रायपुर : रायपुर दक्षिण विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन की कृषि सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज रायपुर दक्षिण विधानसभा की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए पार्षदों,नगर निगम जोन कमिश्नरों, खाद्य विभाग और सीएसईबी के अफसरों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न समस्याओं के निराकरण माह अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त के उपरांत पुन: बैठक कर प्रगति की जानकारी ली जाएगी। इस बैठक में सर्वप्रथम विद्युत विभाग की समस्याओं को सामने रखा गया।

अग्रवाल ने कुकरी पारा (महामाई पारा), टिकरापारा और कालीबाड़ी मैं एटीपी मशीन लगाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने राधास्वामी नगर, चौरसिया कॉलोनी,मठपुरैना, रावतपुरा सरकार कॉलोनी फेस 1,2,3 आदि के लंबित पोल शिफ्टिंग व रावनभाठा मैदान के पास बिखरी लाइनों के सुधार कार्य को जल्द करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान स्ट्रीट लाइट हेतु उपयोगी कंटेनर व अन्य सामग्रियों की शीघ्रता से पूर्ति किये जाने के निर्देश दिए।

बृजमोहन अग्रवाल ने राशन कार्ड बनवाने तथा नाम जुड़वाने में आ रही समस्याओं को लेकर खाद्य विभाग में नगर निगम के अफसरों से आमने सामने बैठा कर बातचीत की, ताकि लापरवाही किसकी ओर से हो रही है यह समझा जा सके। इस दौरान अग्रवाल ने निर्देश दिया कि राशन कार्ड से संबंधित मामलों पर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।दोनों विभाग बेहतर समन्वय और पूरी जिम्मेदारी के साथ लोकहित के इस काम को करें,

ताकि जनता को शासन की योजनाओं का पूरा पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने निर्देश दिया कि अगस्त माह तक कोई भी काम पेंडिंग नहीं होना चाहिए। अगर कोई पात्र नहीं है तो उसे बकायदा सूचित किया जाना चाहिए कि किस कारण वह पात्रता नही रखता। जोन 6 अंतर्गत 25 डेरी वालों को गोकुल नगर शिफ्ट किया जाना प्रस्तावित है, जिसकी भी फाइल नगर निगम में दबी पड़ी होने की बात सामने आई। जिस पर अग्रवाल ने नगर निगम उपायुक्त सौम्या चौरसिया को तत्काल कार्रवाई कर अवगत कराने के निर्देश दिए है।

अग्रवाल ने नगर निगम के जोन कमिश्नरों से कहा कि सडक़ों के संधारण का जल्द किया जाये। बारिश की वजह से बीटी-सीसी रोड में हो रहे गड्ढों की वजह से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। इसलिए कहीं किसी तरह की शिकायत आए उससे पहले हमें अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए जन सुविधाओं के कामों को शीघ्रता से पूर्ण करें।

इस बैठक में नगर निगम के उपनेता प्रतिपक्ष रमेश सिंह ठाकुर ,जोन अध्यक्ष सालिक सिंह ठाकुर,कचरू साहू, पार्षद मनोज वर्मा, आकाश दुबे,यादराम साहू सहित दक्षिण विधानसभा अंतर्गत नगर निगम के विभिन्न जोन के कमिश्नर,खाद्य विभाग व सीएसईबी के अधिकारी मौजूद थे।
https://www.youtube.com/watch?v=4IKQq34Qppo

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button