छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : विस चुनाव मतदाताओं की फाइनल सूची का प्रकाशन कल

 रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा 27 सितंबर को प्रदेश के मतदाताओं की अंतिम सूची की घोषणा कर सकती है। इस अंतिम सूची के आधार पर ही विधानसभा निर्वाचन 2018 संपन्न होगा। हालांकि अंतिम सूची के बाद भी छूटे हुए मतदाताओं के पास अपना नाम जुड़वाने का अवसर रहेगा। छूटे हुए मतदाता अपना नाम जुड़वाने के लिए एनवीएसपी पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन नामांकन की अंतिम तारीख तक कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : त्रिलोक श्रीवास समर्थकों ने दि गिरफ्तारी

बता दे कि छग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने इससे पहले 14 सितंबर को द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाताओं की सूची जारी की थी। जिसके अनुसार प्रदेश में कुल 1 करोड़ 82 लाख 13 हजार 195 मतदाताओं द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। इन मतदाताओं में पुरूषों की संख्या 91 लाख 60 हजार 180 एवं महिलाओं की संख्या 90 लाख 52 हजार 133 है, जबकि थर्ड जेंडरों की संख्या 882 है।

Vidhan Sabha

आयोग ने घोषणा किया था कि 20 सितंबर तक दावे-आपत्तिों का निराकरण करने के पश्चात मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाश 27 सितंबर को किया जाएगा। इस तरह कल मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन आयोग द्वारा किया जा सकता है। इस अंतिम सूची के आधार पर ही आगामी विधानसभा चुनाव 2018 संपन्न होगा।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : निगम की बड़ी लापरवाही, दो दर्जन गायों की मौत

आयोग ने यह भी कहा कि इस अंतिम सूची में भी जिस मतदाता का नाम जुडऩे से किसी वजह से छूट जाता है तो वह अपना नाम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में ऑफलाईन एनवीएसपी पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। यह कार्यवाही नामांकन की अंतिम तारीख तक जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button