
रायपुर : सांसद राहुल गांधी संक्षिप्त प्रवास पर आज जगदलपुर पहुंचे। वे सवेरे विशेष विमान से 10.40 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ हेलीकॉप्टर से ओडिसा के कालाहांडी जिले के भवानी पटना रवाना हुए। गांधी वंहा से दोपहर लगभग 2 बजे वापस जगदलपुर एयरपोर्ट पहुँचे और 2.10 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली रवाना हुए। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक, डी एम अवस्थी, पुलिस महानिदेशक आईबी संजय पिल्ले, कमिश्नर धनंजय देवांगन, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, प्रभारी कलेक्टर प्रभात मलिक उपस्थित थे।