छत्तीसगढ़
ढेरों अवार्ड से सम्मानित और आम आदमी का किरदार जीवंत करने वाले समानांतर कमर्शियल सिनेमा के स्टार नाना पाटेकर का जन्मदिन है आज पर्दे पर विद्रोही युवा पर्यायवाची कहां जाता है उन्हें
रायपुर। अभिनेता नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी 1951 को मुरुद-जंजीरा, बॉम्बे स्टेट में हुआ था। नाना पाटेकर ने हिंदी फिल्मो के अलावा कई सारे मराठी, तमिल और कन्नड़ फिल्मो में भी अपने अभिनय को दर्शाया है। नाना के द्वारा अभिनय किए गए फिल्मो की बात करे तो उन्होंने ‘आज की आवाज़’, ‘मोहरा’, ‘अवाम’, ‘परिंदा’, ‘अँधा युद्ध’, ‘प्रहार: द फाइनल अटैक’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘अंगार’, ‘तिरंगा’, ‘क्रांतिवीर’, ‘अग्नि साक्षी’, ‘शक्ति: द पावर’, ‘अब तक छप्पन’, ‘अपहरार’, ‘राजनीति’, ‘नटसम्राट’, ‘काला’ जैसी फिल्मो में अपने अभिनय को दर्शाया है। नाना ने अपने अभिनय की वजह से कई सारे अवार्ड्स को अपने नाम किया है और साथ ही भारतीय सिनेमा में उनके दिए गए योगदान की वजह से भी उन्हें कई सारे सम्मानों से सम्मानित किया गया है।