रायपुर स्मार्ट सिटी कर रहा विविध आयोजन,आत्मानंद स्कूल के बच्चे देखेंगे शनिवार को दक्ष कमान सेंटर
रायपुर। भारत सरकार के “सबका भारत-निखरता भारत” कार्यक्रम के तहत स्मार्ट सिटी मिशन की स्थापना के सात वर्ष पूरे होने पर रायपुर स्मार्ट सिटी विभिन्न गतिविधियां संचालित करेगा। इसके तहत आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों को दक्ष कमान सेंटर का भ्रमण 25 जून को कराया जाएगा। रायपुर स्मार्ट सिटी लि. 26 जून की सुबह तेलीबांधा में आयोजित “प्लागाथोन” में अपनी सहभागिता दें रहा हैं। इस मैराथन में शहरी स्वच्छता का संदेश देने धावक सड़क से कचरा भी बीनेंगे। इस दौड़ की शुरुआत 6:30 बजे होगी, जिससे पहले फिटनेस टिप्स के साथ जुम्बा डांस भी आयोजित होगा। प्रतिभागियों को इस आयोजन में आकर्षक पुरुस्कार भी दिए जाएंगे।
28 जून को “मोर रायपुर को जाने” कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन क्विज़ स्पर्धा आयोजित होगी। जिसमें हर आयु वर्ग के लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा 29 जून को जलवायु जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। वरिष्ठ नागरिकों के साइबर सुरक्षा व दक्ष प्रणाली की उनके लिए उपयोगिता के संबंध में दक्ष परिसर में 30 जून को विशेष सत्र आयोजित होगा। इसके अलावा 1 जुलाई को “हेलो डॉक्टर” के तहत स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में योगदान दें रहे डॉक्टर सम्मानित होंगे।