छत्तीसगढ़
निजामुद्दीन की अगवानी के बाद गुवाहाटी हवाईअड्डा से लौट रही कार पलटी, पांच की मौत

रायपुर। असम के होजाई जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर तेज रफ्तार एययूवी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराया। हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा भेलोगुड़ी के पास हुआ, जहां गुवाहाटी से आ रहे एसयूवी का चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन राजमार्ग की रेलिंग से जा टकराया। घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल व्यक्ति की अस्पताल में मृत्यु हो गई। जबकि अन्य पांच गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे का शिकार हुआ परिवार होजाई जिले के कापहबारी गांव का निवासी है। वे लोग निजामुद्दीन की अगवानी करने के बाद गुवाहाटी हवाईअड्डा से लौट रहे थे।