
विजय पचौरी , सुकमा
- मंगलवार की सुबह जवानों को सुकमा जिले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.चिंतलनार के बोदाकोडे गांव में नक्सली और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है जिसमें चार वर्दीधारी नक्सली ढेर हुए हैं मौके से सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गये है.मारे गए नक्सलियों में 2 महिला और दो पुरूष नक्सली शामिल हैं .
- इनके पास से 2 थ्री नॉट थ्री राइफल और दो इंसास बरामद किया गया है सूचना के आधार पर कल सीआरपीएफ की डीआरजी और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम बोदाकोडे गांव की ओर रवाना हुई थी आज तड़के नक्सली और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई जिसमें जवानों ने चार वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया है सभी के शव बरामद कर जिला मुख्यालय लाया गया है.
- बताया जा रहा है कि मौके पर बड़ी संख्या में और नक्सली भी घायल हुए हैं मौके में देखे गए खून के धब्बे से प्रतीत होता है कि लगभग 10 से 15 नक्सली घटना में हताहत हुए हैं मारे गए नक्सलियों की पुलिस शिनाख्त कर रही है की यह नक्सली किस कैडर के हैं और सरकार ने इनके ऊपर कितना इनाम घोषित कर रखा था चुनाव के ठीक पहले पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है