देशखेलबड़ी खबरें

ऋषभ पंत ने धोनी से जीत को बताया खास , धोनी को बतया अपना गुरु

ऋषब ने की धोनी की प्रशंसा

आईपीएल में बतोर कप्तान खेलते हुए ऋषब पंत ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा –

‘अंत में जीत मिलने पर हमेशा अच्छा लगता है। मध्य चरण में, मैं थोड़ा दबाव में था। लेकिन अवेश और टॉम करन के शानदार प्रदर्शन ने उन्हे 188 रन तक ही सीमित कर दिया। धोनी के सांथ मेरे लिए टॉस बहुत ही खास था। वह मेरे लिए खास हैं, मैंने उससे बहुत कुछ सीखा है। हम सोच रहे थे कि हम नोर्टजे और रबाडा के बिना क्या करेंगे और मुझे लगा कि हमें उन विकल्पों के साथ क्या करना है। मैच में नेट रन रेट को बढ़ाने का हमारा कोई प्रयास नहीं था क्योंकि यह अभी भी टूर्नामेंट में शुरुआती चरण है।’

मैच में दिल्ली की ओर से शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का नजारा पेश करते हुए 138 रनों की साझेदारी की। मैच में पृथ्वी ने शानदार 73 रनों की पारी खेली वहीं धवन ने 85 रन बनाए, धवन और शॉ की तारीफ करते हुए पंत ने कहा-

‘पृथ्वी और शिखर ने पावरप्ले में हमारे लिए काफी अच्छी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया । उन्होंने इसे सरल रखा और कुछ अच्छे क्रिकेट शॉट्स खेले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button