रायपुर। रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, बता दे कि रायपुर के शारदा चौक के पास एक बजाज ट्रेवलिंग बैग के स्टोर्स में डिजनी और मार्केल के कैरेक्टरों वाला नकली बैग बेचने का मामला सामने आया था। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने मौदहापारा थाने में मामला दर्ज कराई इस मामले पर पुलिस ने तत्काल कार्यावाही की और पुलिस ने दुकान में दबिश देकर 413 ब्रांडेड कंपनी का नकली बैग जब्त किया है। आरोपित के खिलाफ कापी राइट एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया है। मौदहापारा थाने में साहिद हुसैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसने बताया कि बजाज ट्रेवलिंग बैंग स्टोर्स आरडीए बिल्डिंग शारदा चौक के पास स्थित दुकान में डिजनी और मार्बल के करेक्टर वाले प्रिंटेड बैग को बेचा जा रहा था। जिस पर जांच करने पर पाया गया। ब्रांडेड की आड में नकली बैग बेंचे जा रहे हैं।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close