मध्यप्रदेशभोपाल
प्रदेश सरकार का फोकस बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा पर – शिवराज सिंह

भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश पहला राज्य है, जिसमें गंभीर कुपाषित बच्चों का एकीकृत प्रबंधन कार्यक्रम लागू किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि हम कुपोषण को पूरी तरह से समाप्त करेंगे।
दरअसल प्रदेश में बेटी बचाओ अभियान नए सिरे से चलाया जाएगा। अभियान के तहत बेटियों के जन्म से लेकर शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तीकरण जैसे हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सरकार प्रदेश की नई पोषण नीति पर भी काम कर रही है, जो जल्द ही अंतिम रूप लेगी।