छत्तीसगढ़
13 फरवरी को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा,तय सेंटर्स में दो पालियों में शामिल होंगे परीक्षार्थी
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 दो पालियों में होगी। प्रथम पाली में 13 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोग के निर्धारित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशानिर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजेशन, मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।