छत्तीसगढ़देशबड़ी खबरेंरायपुर

Cm Bhupesh Baghel और Rahul Gandhi पर भड़के Swami Kailashanand Giri बोले ये सही नहीं है

निरंजनीअखाड़े के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी ने कालीचरण के ब्यान की बताया गलत, उन्होने कहा कि महात्मा गांधी जी व्यक्तिगत रूप से साधु नही हो ,पर उनका आचरण संत की तरह था. उनका कहना है कि उनके लिए अभद्र टिप्पणी उचित नहीं, गांधी जी पूजनीय हैं, गांधी जी पर टिप्पणी की करता जितनी निंदा की जाए कम है.

हालांकि स्वामी कैलाशानंद गिरी ने इस दौरान भाजपा और योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की. उन्होने कहा कि योगी जी अच्छा काम कर रहे हैं योगी के कामों की की तारीफ, योगी जी जिस नाग सम्प्रदाय से जुड़े हैं, उसमे राजनीति में जाने की परंपरा रही है. कई प्रमुख राजनीति में रहे है लेकिन अच्छी बात ये है कि योगी जी की सत्ता में बैठ कर भी जिव्या और लंगोट पर नियंत्रण रखा हुआ है.

योगी आदित्यनाथ के काम को कोई गलत नहीं कह सकता. वहीं आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने हिंदू और हिंदुत्व का अलग-अलग बताने को भी गलत बताया. उन्होने कहा कि हिंदू और हिंदुत्व एक ही हैं, शब्दावली अलग-अलग है.

आपको बता दें कि राजद्रोह की धारा ने फिर करा दी कालीचरण महाराज की जमानत याचिका खारिज हो गई है. रायपुर कोर्ट में एडीजे विक्रम चंद्रा की अदालत में जमानत याचिका खारिज की है. इस वजह से 13 जनवरी तक कालीचरण महाराज को जेल में ही रहना होगा. कालीचरण महाराज के वकीलों ने करीब डेढ़ घंटे तक दलील रखी. वकील ने पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराया, लेकिन जमानत नहीं मिली.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button