छत्तीसगढ़
सेवा कार्य की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम,सेक्रो ने रायपुर रेल मंडल में लाइसेंसी पोर्टरों को दिए कंबल

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (महिला कल्याण संगठन) सेक्रो रायपुर मंडल के सेवा कार्य की जितनी तारीफ की जाए,उतनी कम है। सेक्रो ने रायपुर स्टेशन पर लाइसेंसी पोर्टरों को ठंड से बचाने कंबल का वितरण किया।
73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 28 जनवरी को रायपुर मंडल के 139 पोर्टर्स को रेलवे स्टेशन रायपुर में कंबल दिए गए। इसी कड़ी में भाटापारा और दुर्ग स्टेशन में कार्यरत पोर्टर्स के लिए भी कंबल भेजे गए।
यह कार्यक्रम सेक्रों अध्यक्ष राधा गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। इसके साथ ही उपाध्यक्षा शिखा विश्नोई, उपाध्यक्षा सुनीता मिश्रा, सचिव पूनम साहू, कोषाध्यक्ष संचिता बेनर्जी, सह सचिव शिवानी गुप्ता एवं रायपुर के स्टेशन डायरेक्टर राकेश सिंह उपस्थित थे।
