देशलाइफस्टाइल

Nokia 2.3 की कीमत में हुई भारी कटौती, इतनी कम कीमत में हो रहा है उपलब्ध

नई दिल्ली,(Fourth Eye News) स्मार्टफोन Nokia 2.3 को लॉन्च हुए कुछ ही महीने हुए हैं लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है आप इसे 7,199 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसे 8,199 रुपये की कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया था।। कीमत में हुई कटौती के बाद यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है और यह स्मार्टफोन Cyan Green, Sand और Charcoal कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

 

इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1520​ पिक्सल और 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। Android 9.0 Pie ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन को 2GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो A22 12nm प्रोसेसर पर पेश किया गया है। Nokia 2.3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है।

साथ ही लॉन्च के दौरान कंपनी ने जानकारी दी थी कि इस स्मार्टफोन को जल्द ही Android 10 पर अपग्रेड किया जाएगा। फोन में 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400जीबी तक एक्सपेंड कर सकते हैं। Nokia 2.3 में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। जो कि कंपनी के अनुसार लगभग दो दिनों की बैटरी लाइफ दे सकती है।

फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको एलईडी फ्लेश के सााि ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं फोन में दिए गए गए 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे की मदद से यूजर्स वीडियो कॉलिंग और सेल्फी का आनंद ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button