छत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग : प्रधानमंत्री के दुर्ग आगमन के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित

दुर्ग : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज दुर्ग आगमन के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था जिसके तहत व्हीव्हीआईपी मार्ग फारेस्ट एवेन्यू आमजन एवं वाहनों के लिये पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सेन्ट्रल एवेन्यू रोड आमजन और वाहनों के लिये पूरी तरह खुला रहेगा। पाटन, उतई एवं मरोदा से दुर्ग की ओर जाने वाले आमजन एवं वाहन मरोदा टर्निंग से रिसाली सेक्टर होते हुए डीपीएस चौक से दुर्ग की ओर जा सकेंगे। इसी प्रकार दुर्ग से मरोदा, उतई की ओर जाने वाले आमजन एवं वाहन डीपीएस चौक से रिसाली सेक्टर से होते हुए मरोदा टर्निंग से उतई की ओर जा सकेंगे।

प्रतिबंधित मार्ग

बेरोजगार तिराहा से फारेस्ट एवेन्यू की ओर, सिविक सेन्टर से अंदर सभा स्थल की तरफ, मिराज टाकीज चौक से जयंती स्टेडियम की तरफ, भिलाई निवास टर्निंग से अंदर की ओर।

पार्किंग व्यवस्था

रायपुर, कुम्हारी, पावर हाउस की तरफ से आने वाली वाहनें (बस/जीप) निम्रांकित स्थलों पर पार्क की जाएगी।
पुलिस पेट्रोल पम्प सेक्टर-06 के पीछे, गुरूनानक स्कूल सेक्टर-06, भिलाई विद्यालय सेक्टर-02, एसएनजी स्कूल सेक्टर-04, बीएसपी स्कूल सेक्टर-04।बेरोजगार तिराहा, कला मंदिर, अक्षय पात्र के सामने सेक्टर-06, गुरूनानक स्कूल सेक्टर-06, इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर-06, एमटी चौक से बांए सेक्टर-05 स्कूल मैदान।धमतरी, पाटन, उतई, नेवई की ओर से आने वाली वाहनें (बस/जीप) निम्रांकित स्थलों पर पार्क की जायेगी।
बस
डीपीएस रिसाली, बीएसपी रिसाली मैदान, दशहरा मैदान रिसाली (यहां पार्किंग होने वाली बसें डीपीएस चौक में खाली करके पार्क होने जायेगी)।
जीप
डीपीएस स्कूल के सामने रोड रूआबांधा सेक्टर, सेण्ट थॉमस कालेज, छत्तीसगढ़ मार्केट, रूआबांधा मार्केट।
राजनांदगांव, बालोद, पुलगांव चौक, जेल तिराहा की ओर आने वाली वाहनें (बस/जीप) निम्नांकित स्थलों पर पार्क की जायेगी।
बस
बीएसपी सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, सेक्टर-10, बीएसपी जूनियर स्कूल सेक्टर-10, पंथी चौक के पास ।
जीप
शंकर स्कूल सेक्टर- 10, शांति बेकरी के सामने मैदान सेक्टर-10, बंगाली दुर्गा मैदान सेक्टर-10।
वायसेप ब्रीज की ओर से आने वाली वाहनें (बस/जीप) निम्नांकित स्थलों पर पार्क की जायेगी।
बस
बीएसपी स्कूल सेक्टर-07, दशहरा मैदान सेक्टर-07, सेक्टर-7 मार्केट, कल्याण कालेज सेक्टर-7।
व्हीआईपी पार्किंग
अधिकारियों की वाहनें पुलिस पेट्रोल पम्प से कला मंदिर होते हुये ट्रैफिक पार्क सिविक सेंटर के सामने पार्क होगी। अन्य व्हीआईपी वाहनें टीए बिल्डिंग, बैक परिसर, इंजीनियर बिल्डिंग, प्रगति भवन एवं ट्रैफिक प ार्क के पीछे पार्क होगी। मीडिया/ओबी वैन की पार्किंग बैंक व वहनें बैंक परिसर में होगी। फोर्स को लेकर आने वाली बड़ी वाहनें सिविक सेण्टर में फोर्स को उतारकर पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर-06 में पार्क होगी।
मोटर सायकल पार्किंग
सिवि सेंटर परिसर, अपना सुपर बाजार, कलामंदिर परिसर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button