मोदी सरकार, देश के इन 5 राज्यों को लेकर टेंशन में है

नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तारी धीमी हुई है और आज सभी राज्यों में वैक्सीन का ड्राई रन भी शुरू हो गया है। हालांकि फिर भी कुछ प्रदेश ऐसे हैं, जिनकी वजह से केंद्र सरकार अभी भी टेंशन में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत में पांच राज्यों ने कोरोना वायरस बीमारी के देश के सक्रिय मामलों में लगभग 62% योगदान दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केरल, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ ने देश के सक्रिय मामलों की वर्तमान स्थिति में 157,106 केसों का योगदान है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केरल में 65,381, महाराष्ट्र में 54,045, उत्तर प्रदेश में 14,260, पश्चिम बंगाल में 11,985 और छत्तीसगढ़ 11,435 संक्रमणों के साथ देश के केसलोड में सबसे अधिक शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में से केवल छह में 150,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं, जिनमें से केवल केरल और महाराष्ट्र में 50 हजार से ज्यादा और अन्य चार राज्यों में 15,000 से नीचे है।