बीजापुर : नक्सली अपराध में संलिप्त 01 स्थायी वारंटी गिरफ्तार

बीजापुर : थाना उसूर जिला पुलिस बल, एवं सीआरपीएफ की संयुक्त कार्यावाही की मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक चाणक्य नाग, उपनिरीक्षक अरूण मरकाम व सीआरपीएफ के सहायक सेनानी श्री पी0सुभाष चन्द्र के हमराह थाना उसूर जिला पुलिस बल एवं सीआरपीएफ के संयुक्त बल के साथ ग्राम मारूड़बाका की ओर गस्त सर्चिंग पर रवाना हुये थे की ग्राम मारूड़बाका के जंगल में 01 स्थायी वारंटी पकड़ा गया।
वारंटी मुचाकी अंदा पिता मुढा उम्र 45 वर्ष, साकिन ओरसेगुड़ा टेकमेटला थाना उसूर जिला बीजापुर के विरूद्ध थाना उसूर के अपराध क्रमांक 14/2007 धारा 147, 148, 149, 307, 120बी, 121, 122, 123 भादवि0, 25, 27 आर्म्स एक्ट, 3, 4 वि0प0अधि0 एवं न्यायलय के प्रकरण क्रमांक 332/08 का प्रकरण लम्बित है।
ये खबर पढ़ें – रायपुर : बृजमोहन अग्रवाल ने ली रायपुर दक्षिण विधानसभा के संबंध में अफसरों की बैठक
उक्त वारंटी को आज दिनांक 03.08.2018 को थाना उसूर में विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय सी0जे0एम0 न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया।
https://www.youtube.com/watch?v=4IKQq34Qppo